अपनी खूबसूरत जेल से भरी पत्तियों और कई सौंदर्य सामग्रियों में से एक एलोवेरा का पौधा आपके घर के लिए भी कई तरह से उपयोगी माना जाता है। इस पौधे की पत्तियां घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ घर के वास्तु के लिए भी शुभ मानी जाती हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर के भीतर वस्तुओं का स्थान महत्वपूर्ण माना जाता है और इन्हें करीने से रखने से घर में सकरात्मक ऊर्जा का वास होता है। यदि आप वास्तु के अनुसार घर में कुछ पौधों को सही स्थान पर रखती हैं तो ये हमेशा आपकी समृद्धि का कारण बन सकते हैं।
इन्हीं पौधों में से एक है एलोवेरा का पौधा। यदि आप इस पौधे को वास्तु नियमों के अनुसार सही दिशा में रखती हैं तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है। आइए वास्तु एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया से जानें घर में एलोवेरा का पौधा रखने के सही स्थान और दिशा के बारे में जिससे ये वास्तु दोषों को दूर करने में आपकी मदद कर सके।
वास्तु के अनुसार आपके घर का उत्तर-पूर्व कोना सबसे शुभ माना जाता है और सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली से जुड़ा होता है। यदि आप अपने घर में एलोवेरा के पौधे को इस कोने में रखती हैं तो यह घर के लोगों के बीच सद्भाव जो भावना जागृत करने में मदद करता है।
इससे घर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहता है और ये घर के लोगों को भी मानसिक शांति प्रदान करता है। यदि घर का पूर्वोत्तर कोना आपके एलोवेरा के पौधे को रखने के लिए उपयुक्त नहीं है तो इसे पूर्व या उत्तर की तरफ वाली खिड़की के पास रखें। ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा से भी जुड़ी होती हैं और यह पौधा प्राकृतिक रोशनी से खिला हुआ भी रहता है।
इसे भी पढ़ें: Tulsi Plant: तुलसी के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, आ सकता है दुर्भाग्य
एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसे आप घर के अलग स्थानों पर रख सकती हैं, लेकिन घर के कुछ ऐसे हिस्से भी हैं जहां इसे रखने की मनाही होती है। यदि हम बात करते हैं इस पौधे के लिए अनुचित स्थान की तो इसके लिए सबसे अनुपयुक्त स्थान घर के बेडरूम को माना जाता है।
यदि आप बेडरूम में इस पौधे को रखती हैं तो यह आपसी झगड़ों का कारण बन सकता है। बेडरूम में ये पौधा रखने से इसकी ऊर्जा इस स्थान के लिए बहुत सक्रिय हो सकती है, जो संभावित रूप से आपकी नींद में भी हस्तक्षेप कर सकती है।
वास्तु में ऐसा माना जाता है कि एलोवेरा का पौधा हमेशा सूर्य की रोशनी में रखना चाहिए। आप जब भी इस पौधे को रखें इस बात का ध्यान रखें कि यह सूर्य की रोशनी से भरपूर हो। सुनिश्चित करें कि चुने गए स्थान को दिन के दौरान पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी मिले।
हालांकि इस पौधे को लंबे समय तक सीधी धूप में रखने से बचें, क्योंकि इससे इस पौधे की पत्तियों को नुकसान हो सकता है जो घर के वास्तु के लिए ठीक नहीं माना जाता है।
आप जब भी घर में एलोवेरा का पौधा लगाएं तब ध्यान रखें कि इसे टूटे-फूटे गमले में न रखें। आपको ध्यान में रखना है कि टूटे हुए गमले में रखा पौधा आपके घर के लिए वास्तु दोष का कारण बन सकता है। यदि इस पौधे का गमला टूट जाए या फिर पौधा सूख जाए तो इसे तुरंत बदल देना ही ठीक माना जाता है जिससे घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का वास न हो।
इसे भी पढ़ें: घर में वास्तु के अनुसार लगाएं इस एक फूल का पौधा, धन से भर जाएगी तिजोरी
यदि आप भी अपने घर में एलोवेरा का पौधा रखती हैं तो वास्तु के इन नियमों का पालन आके जीवन में समृद्धि लाने में मदद करता है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।