तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। इसे मां लक्ष्मी का रूप मानकर पूजा जाता है। यही नहीं तुलसी को विष्णु प्रिया भी माना जाता है। तुलसी का घर में होना सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक होता है। यही कारण है कि अधिकांश हिंदू घरों में तुलसी का पौधा आंगन, छत या बालकनी में लगाया जाता है। यही नहीं कई लोग तुलसी का पौधा घर के आंगन में लगाना और उसमें जल देना बहुत शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे का सही तरीके से ध्यान रखना और उसकी पूजा करने से घर में धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, लेकिन तुलसी का पौधा घर पर लगाने के साथ कुछ अन्य बातों का ध्यान भी रखना जरूरी होता है। यही नहीं अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखती हैं तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहती है। अगर आप भी तुलसी का पौधा भी हैं तो ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके कुछ नियमों के बारे में।
तुलसी को नियमित जल दें
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो उसमें नियमित रूप से जल अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके लिए सुबह स्नान करने के बाद तुलसी पर जल चढ़ाकर उसकी परिक्रमा करें। ऐसा करने से आपके घर का वातावरण शुद्ध होता है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है। तुलसी पर जल चढ़ाने से तुलसी का पौधा भी हरा-भरा रहता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी होती है।
रविवार और एकादशी के दिन न करें तुलसी का स्पर्श
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार रविवार और एकादशी के दिन तुलसी का स्पर्श करना, तुलसी में जल देना या तुलसी के पत्ते तोड़ना पूर्ण रूप से वर्जित होता है।मान्यता है कि रविवार भगवान सूर्य को और एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इन दिनों तुलसी को छूना या पत्ते तोड़ना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का अपमान करने के समान होता है। वहीं एकादशी के दिन तुलसी माता भी भगवान विष्णु के लिए निर्जला उपवास करती हैं, इसलिए उन्हें इस दिन जल नहीं देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: तुलसी में जल चढ़ाने का सही समय जानें
तुलसी की मंजरी को हटा दें
तुलसी के पौधे में जब जरूरत से ज्यादा मंजरी हो जाएं तो आपको इसे तुरंत हटा देना चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है कि मंजरी आने से तुलसी की ऊर्जा पूजा के लिए उपयोगी नहीं रह जाती है और इसकी ऊर्जा कम होने लगती है। ऐसे में आप तुलसी की सूखी हुई मंजरी को यदि तुरंत हटा देती हैं तो इसके शुभ फल होते हैं। यही नहीं तुलसी की मंजरी को समय-समय पर हटाने से पौधा लंबे समय तक हरा-भरा और जीवनदायी भी बना रहता है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियां पास नहीं आती।
तुलसी के पास न रखें शिवलिंग
ज्योतिष की मानें तो तुलसी और शिवलिंग को कभी भी एक साथ न रखने की सलाह दी जाती है। इसका कारण यह है कि तुलसी माता लक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं और तुलसी पत्ते भगवान विष्णु को अर्पित किए जाते हैं, जबकि शिव पूजा में तुलसी पत्र का उपयोग नहीं होता। अगर शिवलिंग को तुलसी के पास रखा जाए तो यह घर में वास्तु दोष का कारण बनता है।
इसे जरूर पढ़ें: Shivling Puja Rules: शिवलिंग को किस पौधे में रखना हो सकता है शुभ, जानें पूजन के सही नियम और लाभ
शुक्रवार के दिन तुलसी में दूध चढ़ाएं
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन यदि आप तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करें तो शुभ हो सकता है। ऐसा करने से आपका चंद्रमा मजबूत होता है और माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी बनी रहती है।
यदि आपके घर में तुलसी का पौधा लगा है तो आपको यहां बताई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों