Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी की ऐसी 6 चीजें जो किसी और की शादी में दिखना मुमकिन नहीं

    मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और शलोका मेहता की शादी में ऐसी 6 चीजें थी जो शायद ही आपको किसी और वेडिंग में नजर आए। 
    author-profile
    • Kirti Jiturekha
    • Editorial
    Updated at - 2019-03-10,17:43 IST
    Next
    Article
    akash shloka wedding highlights

    मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और शलोका मेहता की शादी में ऐसी 6 चीजें थी जो शायद ही आपको किसी और वेडिंग में नजर आए। आकाश अंबानी ने 9 मार्च को श्लोका मेहता संग सात फेरे लिए। ऐसी आलीशान शादी शायद ही किसी ने आज से पहले देखी हो। इसके साथ ही इस आलीशान वेडिंग में ऐसा बहुत कुछ था जो शायद ही आपको किसी और अमीर हस्ती की शादी में नजर आए। 

    आकाश और श्लोका की शादी में बॉलीवुड स्टार्स, नेता, क्रिकेटर और देश-विदेश से कई बड़े सेलेब्रिटीज अंबानी की बहू-बेटे को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। 

    रतन टाटा, टोनी ब्लेयर और बान की मून शादी में दिखें 

    akash shloka wedding highlights

    Image Courtesy: Instagram(@viralbhayani)

    आकाश और श्लोका की शादी में रतन टाटा, पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और आईपीएल में मुंबई इंडियन के कोच महेला जयवर्धने जैसे बड़े सेलेब्रिटीज पहुंचे थे। 

    इसे जरूर पढ़ें: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की 5 रोमांटिक तस्वीरें, इस तरह किया आकाश ने अपने प्यार का इजहार

    akash shloka wedding highlights

    Image Courtesy: Instagram(@viralbhayani)

    शाहरुख और करण ने जमकर किया बारात में डांस 

    akash shloka wedding highlights

    Image Courtesy: Instagram(@viralbhayani)

    आकाश अंबानी की बारात देखने लायक थी, शायद ही किसी और शादी में बड़े सेलेब्रिटीज ऐसे नाचते नजर आए। बारात के समय मीका ने परफॉर्मेंस दी। कुछ सेलेब तो स्टेज पर चढ़ गए और जमकर धमाल मचाया। आकाश अंबानी की बारात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज नाचते दिखे। शाहरुख खान, करण जौहर और रणबीर कपूर ने तो खुद दुल्हे राजा आकाश अंबानी संग जमकर डांस किया। 

    मुकेश और नीता अंबानी का डांस 

    akash shloka wedding nita mukesh dance

    Image Courtesy: Instagram(@viralbhayani)

    आकाश अंबानी की बारात में उनके पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी डांस करते नजर आए। शायद ही किसी और शादी में आपको मुकेश और नीता अंबानी ऐसे डांस करते नजर आए। 

    ‘राधे कृष्णा’ थीम पर पूरी शादी 

    akash shloka wedding highlights

    Image Courtesy: Instagram(@viralbhayani)

    आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी ‘राधे कृष्णा’ थीम पर हुई है। कार्ड से लेकर घर की सजावट तक में कृष्ण की लीलाएं और राधा से उनका प्रेम दिखाई दिया। 

    इसे जरूर पढ़ें: श्लोका मेहता ने ऐसे बनाया अपनी शादी से पहले अपनी ननद ईशा और सास नीता अंबानी से रिश्ता

    फूलों की सजावट में कई करोड़ खर्च 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 9, 2019 at 2:50am PST

     

    अंबानी परिवार ने आकाश अंबानी की शादी में फूलों की सजावट में कई करोड़ रुपये खर्च कर दिए। मोर, झूले और कृष्ण की प्रतिमा तक फूलों से बनाई गई। 

    स्विट्जरलैंड में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन

    शादी से पहले आकाश और श्लोका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन स्विट्जरलैंड में हुआ था। ये फंक्शन 4 दिन तक चला था। इसके लिए स्विट्जरलैंड में ‘अकु स्टोल द श्लो’ नाम से वंडर लैंड बनवाया गया था। 

    Recommended Video

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi