काजोल के जिंदगी भर के हमसफर और मशहूर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 2 अप्रैल 1969 को पैदा हुए अजय आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं उनकी को-एक्ट्रेसेस और पत्नी काजोल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
फैमिली से मिली फिल्मों में जाने की इंस्पिरेशन
अजय ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'प्यारी बहना' (1985) से अपने करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का रोल निभाया था। अजय देवगन को फिल्में में जाने की इंस्पिरेशन अपनी फैमिली से मिली। उनकी मां वीना देवगन एक फिल्म प्रोड्यूसर थीं, जबकि पिता वीरू देवगन एक पॉपुलर स्टंट कोरियोग्राफर थे। आपको याद होगा कि अजय देवगन की पहली हिट फिल्म 'फूल और कांटे' अपने स्टंट्स और रोमांटिक गानों की वजह से हिट रही थी। इस फिल्म में उन्होंने दक्षिण की सुपरहिट अभिनेत्री मधु के साथ काम किया था।
जख्म में अजय देवगन का किरदार आज भी किया जाता है याद
अजय देवगन को अपने अब तक के फिल्मी करियर में दो नेशनल अवॉर्ड, 4 फिल्मफेयर के अलावा साल 2016 में 'पद्म श्री' जैसे अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। फिल्म 'जख़्म' की बात करें तो इसमें अजय देवगन की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय थी। हिंदू पिता और मुस्लिम मां के बेटे के रूप में इंटेंस किरदार निभाकर दर्शकों ने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी थी, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस फिल्म में अजय देवगन की मां का किरदार पूजा भट्ट ने और प्रेमिका का किरदार सोनाली बेंद्रे ने निभाया था।
'हम दिल दे चुके सनम' में पत्नी के लिए दिखा बेशुमार प्यार
हालांकि अजय सबसे ज्यादा चर्चा में रहे अपनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को लेकर, जिसमें उन्होंने ऐसे पति का किरदार निभाया है, जो अपनी पत्नी के लिए इतना ज्यादा डेडिकेटेड होता है कि वह उसे अपने प्यार से मिलवाने के लिए सात समंदर पार का सफर करता है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी पत्नी की भूमिका में थीं। इस फिल्म के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार परवान चढ़ा था। शूटिंग के बाद सलमान और ऐश्वर्या अपना ज्यादातर वक्त साथ-साथ बिताते थे। वहीं अजय देवगन इस दौरान दूसरी फिल्म की शूटिंग में भी बिजी थे और डेट्स क्लैश होने की वजह से उन पर काम का काफी प्रेशर था। यही वजह थी कि फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' करने के दौरान ऐश्वर्या और अजय देवगन की बातचीत ना के बराबर हुई। एक और मजेदार बात ये भी है कि सीन 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म में आखिर में ऐश्वर्या वापस अपने पति अजय देवगन के पास आ जाती हैं, यह एंडिंग सलमान खान को जम नहीं रही थी और इसे बदलवाने के लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली से बात भी की थी, लेकिन उनकी बात मानी नहीं गई। अजय देवगन ने क्लाइमेक्स में जिस तरह से ऐश्वर्या राय के लिए डेडिकेशन दिखाया, वह दर्शकों के दिलों को छू गया था।
जब ऐश्वर्या राय का सलमान खान से ब्रेकअप हो गया था और अभिषेक बच्चन से उनकी शादी पक्की हो गई थी, तो अजय देवगन ही वह पहले व्यक्ति थे, जिन्हें अभिषेक ने अपनी फैमिली के बाद ऐश्वर्या से अपनी शादी के प्लान की बात बताई थी।
इन हिट फिल्मों में काम करने से चूके अजय देवगन
एक और दिलचस्प बात ये है कि सलमान खान की हिट फिल्म करण-अर्जुन के लिए सलमान खान पहली चॉइस नहीं थे। इस रोल के लिए ऑरिजनल चॉइस अजय देवगन थे। इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी हिट हो गई थी, गाने भी खूब चले थे। अगर अजय देवगन ने यह फिल्म की होती, तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म की कामयाबी का क्रेडिट वह भी शेयर करते। यही नहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहली चॉइस अजय देवगन ही थे।
गुंडाराज के सेट पर हुआ काजोल से प्यार
View this post on Instagram
साल 1995 में आई फिल्म 'गुंडाराज' करने के दौरान उन्हें काजोल से प्यार हुआ। तकरीबन 4 साल डेटिंग करने के बाद दोनों ने साल 1999 में शादी रचा ली और आज हंसी-खुशी से मैरिटल लाइफ जी रहे हैं। अजय काजोल के साथ फिल्म 'U Me Aur Hum' में भी नजर आए थे और इस फिल्म को उन्होंने खुद ही डायरेक्ट किया था।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों