शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड फिल्मों से दूर हो गई हैं। मगर, सोशल मीडिया पर वह हमेशा छाई रहती हैं। साथ ही शिल्पा शेट्टी रियालिटी शो ‘सुपर डांसर 3’ में जज हैं। शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और कुकिंग के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। इतना ही नहीं शिल्पा बेहद फैशनेबल हैं और उनके फैशनसैंस को देख लगता है कि उन्होंने अपनी उम्र को भी मात दे दी है। शिल्पा शेट्टी अपनी उम्र के 40वें पड़ाव पर हैं। मगर, वह इतनी फिट और स्टाइलिश हैं कि उन्हें देख कर कोई कह नहीं सकता कि वह 40 प्लस हैं। वहीं शिल्पा की शादी को भी 10 बरस बीत चुके हैं। मगर, शिल्पा और राज कुंद्रा को देख कर लगता है कि वह हसबैंड वाइफ कम और गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ज्यादा है। तब ही दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार खुलेआम करते रहते हैं। हालही में राज कुंद्रा ने एक बार फिर खुले आम शिल्पा की एक तस्वरी पर रोमांटिक कमेंट कर मिसाल कायम की हैं। आम महिलाओं को भी राज के किए गए कामेंट को अपने पतियों को जरूर दिखाना चाहिए।
राज का कमेंट
हर महिला चाहती है कि उसका पति उसकी तारीफ करें। खासतौर पर, जब वह खूबसूरत नजर आ रही हो और उसने अपने लुक्स में कुछ बदलाव किया हो। मगर, अधिकतर पति ऐसा नहीं करते। लेकिन शिल्पा शेट्टी के पति एवं बिजनेसमैन राज कुंद्रा ऐसे बिलकुल भी नहीं हैं। राज कुंद्रा अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी की तारीफ करने का एक भी मौका नही छोड़ते। हालही में उन्होंने ऐसा ही किया। दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने ‘सुपर डांसर 2’ रियालि
राज ने पहली बार शिल्पा की तरीफ नहीं की। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। राज ने एक बार बताया था, ‘मुझे शिल्पा को देखते ही प्यार हो गया था। मुझे पता था कि मैं उसे अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहता हूं। वह परी है। जैसे-जैसे मैं उसे जान पाया मुझे पता चला कि वह कितनी घरेलू है।’
शिल्पा शेट्टी ने बताया सफल शादी का राज
डांस रियालिटी शो ‘सुपर डांस सीजन 3’ में जज की भूमिका निभा रहीं शिल्पा शेट्टी ने एक बार बताया था कि किस तरह वह और राज दोनों पति-पत्नी से ज्यादा एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। शिल्पा ने बताया, ‘मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं। हमारी शादी में सबसे बड़ी बात यह है कि राज और मैं दोनों ही एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं। किसी भी शादी के सक्सफुल होने के लिए यह बहुत जरूरी हैकि रिश्ते में विश्वास हो।’ इसके अलावा शिल्पा ने बताया, ‘हमारी शादी को एक दशक बीत चुका है इसके बावजूद राज और मैं एक दूसरे को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बोलते हैं।’
इसके आगे शिल्पा कहती हैं, "मैंने आज जो भी हासिल किया है वो सब शादी के बाद किया और इसमें मेरे पति राज का बहुत बड़ा हाथ है।" इसके अलावा वो एक दिलचस्प बात बताती हैं, "हम दोनों टाइम निकालकर फ्राइडे को नाइट डेट पर जाते हैं और क्वालिटी टाइम बिताती हैं।"
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों