Ac का पानी या फ्रिज की पिघली बर्फ का पानी, इनवर्टर की बैटरी में डालने के लिए क्‍या है बेस्‍ट ?

इनवर्टर बैटरी के लिए AC का पानी या फ्रिज की पिघली बर्फ का पानी, दोनों में से कौन सा डालना रहेगा सही। इसके बारे में विस्तार से जानें और अपनी इनवर्टर की बैटरी की लाइफ बढ़ाएं। 
water for inverter battery

गर्मियों के मौसम में लाइट चली जाए, तो बिना पंखे के 5 मिनट काटना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अमूमन घरों में इनवर्टर का इस्तेमाल होता है। इनवर्टर की बैटरी में ठीक समय और मात्रा में पानी पड़ता रहे, तो यह बैकअप भी बहुत अच्छा देता है। लेकिन अमूमन लोगों को इनवर्टर की बैटरी में कैसा पानी डाला जाए, इसे लेकर बहुत डाउट रहता है। कई लोगों को मानना है की एसी से निकलने वाला पानी इनवर्टर की बैटरी में डाला जा सकता है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फ्रीजर की पिघली बर्फ बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकती है। हालांकि, इनवर्टर की बैटरी मैं डिस्टिल वॉटर डालने की सलाह दी जाती है। जबकि एसी और फ्रीजरकी डीफ्रोज बर्फ का पानी दोनों हीडिस्टिल नहीं होते हैं। वैसे बाजार में भी आपको इनवर्टर की बैटरी के लिए बना बनाया पानी मिल जाएगा। मगर घर पर यदि आप यह पानी तैयार करना चाहती हैं, तो ऐसी या बर्फ के पानी में से क्‍या बेस्‍ट रहेगा, यह आज हम आपको डीटेल में बताएंगे।

inverter battery

इनवर्टर की बैटरी में कैसा पानी डालें?

जो भी पानी हम इनवर्टर की बैटरी में डालते हैं उसका टीडीएस 50 से कम होना चाहिए। ऐसे में एसी औरफ्रीजर से निकली बर्फ का पानी भी डायरेक्ट बैटरी में डालने के लिए उपयुक्त नहीं होता है, क्‍योंकि उसमें भी अशुद्धियां होती हैं। यदि आप इन्‍हें डायरेक्‍ट बैटरी में डाल देती हैं, तो वो डैमेज हो सकती हैं।

इतना ही नहीं, इनवर्टर की बैटरी में डालने वाला पानी हल्‍का एसिडिक होना भी जरूरी है। इसलिए हम पीएच लिक्विड टेस्‍टर से यह भी चेक कर सकते हैं कि बर्फ और एसी के पानी में से ज्‍यादा कौन सा पानी इनवर्टर की बैटरी में डालने के लिए उपयुक्त है।

AC या बर्फ किसी का पानी है इनवर्टर की बैटरी के लिए बेस्‍ट ?

आपको यह लिक्विड टेस्‍टर बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसकी दो-दो बूंदें जब आप दोनों पानी में डालेंगी, तो पानी का कलर ब्‍लू हो जाएगा। जिस पानी का रंग कम ब्‍लू हो, उसे बैटरी में डाला जा सकता है। आमतौर पर बर्फ के पानी में ज्यादा अशुद्धियां होती हैं। वहीं एसी का पानी मिनरल फ्री होता है लेकिन उसमें बैक्टीरिया और मेटल आयन होता है, जो बैटरी को डैमेज कर सकता है। ऐसे में टीडीएस भले ही कम हो मगर एसी के पानी का पीचए लेवल बैलेंस करने के लिए आपको उसमें बहुत कम बूंद एसिड की डालनी होगी।

इसे जरूर पढ़ें-इनवर्टर से जुड़ी ये 5 बातें रखें याद, कभी नहीं पड़ेगी रिपेयर करवाने की जरूरत

Best water for inverter battery

घर में कैसे तैयार करें इनवर्टर की बैटरी के लिए पानी ?

हालांकि, ऐसी का पानी भी आप कभी-कभी ही बैटरी में डाल सकती हैं। अगर आप हमेशा यही पानी बैटरी में डालती हैं, तो आपके इनवर्टर की बैटरी बहुत कम बैकअप देगी और समय से पहले ही उसकी लाइफ खत्म हो जाएगी। इसलिए एसी का पानी अगर आप इनवर्टर की बैटरी में डाल रही हैं, तो आपको 1 लीटर एसी के पानी में कम से कम 1 ढक्‍कन एसिड 1100 या 1200 ग्रैविटी का एसिड आपको इसमें डालना होगा। तब जाकर यह पानी आपके इनवर्टर की बैटरी में डालने लायक हो पाएगा।

अता: अंत में यही कहा जा सकता है कि इनवर्टर की बैटरी में बर्फ के पानी से ज्‍यादा ऐसी का पानी डालना सुरक्षित है। बस आपको सही मात्रा में यह पानी डालना चाहिए और सही समय में डालते रहना चाहिए।

तो अब आपको जब भी अपने इनवर्टर की बैटरी में पानी डालना हो, तो ऊपर बताई गई विधि से घर पर ही आप एसी के पानी से इसे तैयार कर सकती हैं। इस पानी का इस्‍तेमाल करने से आपके इनवर्टर की बैटरी लंबे वक्‍त तक बैकअप देगी और उसकी लाइफ भी बढ़ जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें-अगर आधे-एक घंटे से ज्यादा नहीं चलती है आपके इनवर्टर की बैटरी तो करें ये काम

उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लए हरजिंगदी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP