अंबानी परिवार के साथ बच्चन परिवार के रिश्ते के बारे में तो सब जानते ही हैं। ईशा अंबानी की शादी का संगीत अटेंड करने मम्मी पापा के साथ उदयपुर पहुंची आराध्या ने राजास्थानी डांस किया तो ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने स्टेज पर अपनी सुपरहिट फिल्म गुरु के गाने पर परफोर्म किया। ये तो सब जानते हैं कि फिल्म गुरु धीरुभाई अंबानी और कोकिला बेन की स्टोरी पर बेस्ड थी। किस तरह से अंबानी परिवार यहां तक पहुंचा इसे ऐश्वर्या और अभिषेक ने ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया था। अब जब मौका नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बेटी की शादी का है तो इस पल को एक बार फिर से ईशा अंबानी के संगीत में दोबारा जीया गया। लेकिन इन सबसे खास रहा नन्ही बच्चन आराध्या का राजस्थानी डांस
आराध्या बच्चन जब अपनी मम्मी के साथ उदयपुर के होटल द ओबोरॉय उदयविलास में पहुंची तो वहां उन्हें पहली बार इस तरह का राजस्थानी कल्चर देखने को मिला। पार्क में राजस्थानी डांस कर रही महिलाओं के साथ आराध्या ने भी डांस किया उनका ये वीडियो बच्चन परिवार के फैंस को बेहद क्यूट लगा।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
स्टेज पर ऐश्वर्या और अभिषेक का रोमांटिक डांस बेहद दिलचस्प था। इसे देखते ही लोग तालियां बजा रहे थे। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या ने तेरे बिन गाने पर डांस किया। ऐश्वर्या ने लहंगा पहना था तो अभिषेक बच्चन ने रेड कलर की शेरवानी पहनी थी। अभिषेक बच्चन के डांस स्टेप्स में उनके पापा अमिताभ बच्चन के डांस की झलक भी दिखती है।
अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या और आराध्या तो थे ही लेकिन इनके साथ जया बच्चन भी उदयपुर आयी थी। हालांकि अमिताभ बच्चन इनके साथ नहीं दिखे लेकिन उदयपुर में हुए अंबानी परिवार के सबसे बड़े जश्न में बच्चन परिवार जरुर पहुंचा। अब इंतजार है 12 दिसंबर का जब मुम्बई में नीता अंबानी के घर एंटीलिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी आनंद पीरामल के साथ शादी के सात फेरे लेगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।