herzindagi
aishwarya rai abhishek isha ambani wedding main

आराध्या बच्चन ने किया राजस्थानी डांस, ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन भी ईशा अंबानी के संगीत में नाचे

ईशा अंबानी की शादी का संगीत अटेंड करने मम्मी पापा के साथ उदयपुर पहुंची आराध्या ने राजास्थानी डांस किया तो ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने स्टेज पर अपनी सुपरहिट फिल्म गुरु के गाने पर परफोर्म किया।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-10, 20:10 IST

अंबानी परिवार के साथ बच्चन परिवार के रिश्ते के बारे में तो सब जानते ही हैं। ईशा अंबानी की शादी का संगीत अटेंड करने मम्मी पापा के साथ उदयपुर पहुंची आराध्या ने राजास्थानी डांस किया तो ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने स्टेज पर अपनी सुपरहिट फिल्म गुरु के गाने पर परफोर्म किया। ये तो सब जानते हैं कि फिल्म गुरु धीरुभाई अंबानी और कोकिला बेन की स्टोरी पर बेस्ड थी। किस तरह से अंबानी परिवार यहां तक पहुंचा इसे ऐश्वर्या और अभिषेक ने ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया था। अब जब मौका नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बेटी की शादी का है तो इस पल को एक बार फिर से ईशा अंबानी के संगीत में दोबारा जीया गया। लेकिन इन सबसे खास रहा नन्ही बच्चन आराध्या का राजस्थानी डांस 

 

 

 

View this post on Instagram

@tourism.rajasthan asthan Aaradhya Bachchan dance cíass with @queen.harish #ishaambani t parimal #ambaniwedding tambani #ishaambaniwedding #udaipur #udaipurblog #aishwar yaraibachan #abhishekbachan t#amitabhbachchan #mumbai #bol ywood #queenharish #thequeenharishshow

A post shared by Rajasthan Tourism (@tourism.rajasthan) onDec 9, 2018 at 9:20pm PST

आराध्या बच्चन जब अपनी मम्मी के साथ उदयपुर के होटल द ओबोरॉय उदयविलास में पहुंची तो वहां उन्हें पहली बार इस तरह का राजस्थानी कल्चर देखने को मिला। पार्क में राजस्थानी डांस कर रही महिलाओं के साथ आराध्या ने भी डांस किया उनका ये वीडियो बच्चन परिवार के फैंस को बेहद क्यूट लगा। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onDec 9, 2018 at 7:28am PST

यह विडियो भी देखें

स्टेज पर ऐश्वर्या और अभिषेक का रोमांटिक डांस बेहद दिलचस्प था। इसे देखते ही लोग तालियां बजा रहे थे। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या ने तेरे बिन गाने पर डांस किया। ऐश्वर्या ने लहंगा पहना था तो अभिषेक बच्चन ने रेड कलर की शेरवानी पहनी थी। अभिषेक बच्चन के डांस स्टेप्स में उनके पापा अमिताभ बच्चन के डांस की झलक भी दिखती है। 

 

अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या और आराध्या तो थे ही लेकिन इनके साथ जया बच्चन भी उदयपुर आयी थी। हालांकि अमिताभ बच्चन इनके साथ नहीं दिखे लेकिन उदयपुर में हुए अंबानी परिवार के सबसे बड़े जश्न में बच्चन परिवार जरुर पहुंचा। अब इंतजार है 12 दिसंबर का जब मुम्बई में नीता अंबानी के घर एंटीलिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी आनंद पीरामल के साथ शादी के सात फेरे लेगी।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।