herzindagi
aaj ka suvichar 22 dec 2025

Aaj Ka Suvichar 22 Dec 2025: जागरूक होकर जीना ही ध्यान है, पढ़ें आज का सुविचार

आज का सुविचार हमें सिखाता है कि सजगतापूर्ण विश्राम कैसे मन को गहराई से शांत करता है, अनावश्यक तनाव को दूर करता है और भीतर चल रहे विचारों के शोर को थामने में मदद करता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 07:10 IST

आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में मन हमेशा कहीं न कहीं भटकता रहता है। ऐसे में ध्‍यान कोई बोझ नहीं, बल्कि खुद से जुड़ने का आसान रास्‍ता है। रोज की तरह आज भी हम आपके लिए गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर को सुविचार लेकर आए हैं, जो हमें बताएगा कि ध्‍यान की मदद से आप कैसे खुद को कंट्रोल में रख सकते हैं।

आज का सुविचार

aaj ka suvichar 22 dec 2025 motivational quote

ध्यान क्या है?

अक्सर हम सोचते हैं कि ध्यान मतलब मन को जबरदस्ती एकाग्र करना, लेकिन सच यह है कि एकाग्रता ध्यान का परिणाम है, ध्यान खुद नहीं। जब आप ध्यान करते हैं, तब मन अपने आप शांत और केंद्रित होने लगता है।

ध्यान कैसे करें?

  • आराम से बैठें और आंखें बंद करें।
  • आसपास की आवाजों को बिना पसंद-नापसंद के सुनें।
  • मन में जो भी विचार आएं, उन्हें रोकने की कोशिश न करें।
  • अच्छे-बुरे हर विचार को बस आने-जाने दें।
  • विचारों से लड़ने की बजाय उन्हें स्वीकार करना ही ध्यान है।

ध्यान के 3 आसान नियम

पहला नियम: अप्रयत्न

  • ध्यान कोई जोर लगाने की क्रिया नहीं है।
  • विश्राम के लिए प्रयास नहीं, बल्कि छोड़ देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Suvichar 18 Dec 2025: भागदौड़ वाली जिंदगी में शांति की तलाश है? आज का सुविचार आपकी सोच बदल देगा!

दूसरा नियम: अकिञ्चन

  • मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं कौन हूं, यह मैं नहीं जानता।
  • इस क्षण खुद को किसी पहचान में न बांधें।
  • ना अमीर, ना गरीब, ना सफल, ना असफल, बस मैं हूं।

तीसरा नियम: अचाह

  • अचाह का अर्थ है, मुझे इस क्षण कुछ भी नहीं चाहिए।
  • ध्यान के समय कोई इच्छा न रखें।
  • इसका मतलब जीवन छोड़ना नहीं, बस ध्यान के पल में चाह को अलग रख देना है।

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Suvichar 19 Dec 2025: ध्यान से बदलें शरीर, मन और पूरी जिंदगी, पढ़ें आज का सुविचार

संदेश

  • ध्यान कठिन नहीं है।
  • असल में, ध्यान ही जीवन की कठिनाइयों का सबसे आसान समाधान है।
  • आज का दिन सजग होकर जीने का संकल्प लें। यही सच्चा ध्यान है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।