herzindagi
Shivling worship in sawan do not repeat these mistakes

शिवलिंग की पूजा करते वक्‍त न करें ये गलतियां

विधि से शिवलिंग की पूजा न की जाए तो भगवान शिव प्रसन्‍न होने की जगह नाराज हो जाते हैं। शिवपुराण के अनुसार भगवान के शिवलिंग की पूजा करते वक्‍त क्‍या नहीं करना चाहिए हम आपको बताते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-27, 12:00 IST

हिंदू धर्म में भगवान शिव को सभी देवी देवताओं में सबसे बड़ा माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान शिव ही दुनिया को चलते हैं। वह जितने भोले है उतने ही गुस्‍सैल भी हैं। भगवान शिव हर वर्ष एक महीने के लिए अपने भक्‍तों को दर्शन देने के लिए पृथ्‍वी पर उतरते हैं। इस महीने को सावन कहा जाता है। शास्‍त्रों के मुताबिक सावन के महीने में शिव जी को प्रसन्‍न करने के लिए लोग व्रत करते हैं और शिवलिंग की पूजा करते हैं। मगर शिवलिंग की पूजा करने की एक विधि होती है। यदि उस विधि से शिवलिंग की पूजा न की जाए तो भगवान शिव प्रसन्‍न होने की जगह नाराज हो जाते हैं। शिवपुराण के अनुसार भगवान के शिवलिंग की पूजा करते वक्‍त क्‍या नहीं करना चाहिए हम आपको बताते हैं। 

Shivling worship in sawan do not repeat these mistakes

न चढ़ाएं तुलसी 

बहुत सारे लोगों का मानना है कि भगवान की प्रतिमा पर जब तुलसी न चढ़ाई जाए तब तक पूजा अधूरी रहती है। मगर जब आप भगवान शिव की पूजा करें तो ऐसा भूल से भी न करें। इसके पीछे एक वजह है। वजह यह है कि तुलसी केवल भगवान कृष्‍ण को प्रसाद चढ़ाते वक्‍त उसमें डाली जाती है क्‍योंकि भगवान कृष्‍ण ने माता तुलसी के साथ विवाह किया था। जब आप शिवलिंग की पूजा करें तो ध्‍यान रखें कि बेल के पत्‍ते ही चढ़ाएं।

शिवलिंग पर न चढ़ाएं हल्‍दी 

यदि आप शिवभक्‍त है तो आपको पता ही होगा कि भगवान शिव अघोरी थे। अघोरियों पर वह सामान कभी नहीं चढ़ता जो स्त्रियां इस्‍तेमाल करती हैं। हल्‍दी का प्रयोग महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारने में करती हैं इस लिए शिव जी पर कभी भी हल्‍दी न चढ़ाएं। अगर आपको कुछ चढ़ाना ही है तो कुमकुम और राख से भगवान शिव का श्रृंगार करें। 

Shivling worship in sawan do not repeat these mistakes

गाय का ही दूध चढ़ाएं 

अगर आप भगवान शिव पर दूध चढ़ा रही हैं तो याद रखें कि उन पर केवल गाय का दूध ही चढ़ाएं और वह भी ताजा। पैकेट वाला या बासी दूध भगवान शिव पर कभी न चढ़ाएं। भैंस का दूध भी भगवान की शिवलिंग पर न चढ़ाएं। 

यह विडियो भी देखें

 

शिवलिंग पर चढ़ाएं जल 

शिवलिंग को जलधारा के नीचे रखने सा शिव पसन्न होते है। यदि आपने शिवलिंग को घर पर रखा है तो ध्यान रहे की शिवलिंग के नीचे सदैव जलधारा बरकरार रहे अन्यथा वह नकरात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।

Shivling worship in sawan do not repeat these mistakes

न करें शंख का प्रयोग 

शिवपुराण में लिखा है कि भगवान शिव ने शंखचूण नाम के राक्षस का वध किया था इसलिए उनकी पूजा के दौरान कभी शंख नहीं बजाना चाहिए। अगर पूजा के दौरा कुछ बजाना ही है तो आप डमरू या घंटी बजा सकती हैं। इन दोनों ही यंत्रों के स्‍वर से भगवान प्रसन्‍न हो जाते हैं। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।