हिंदू धर्म में भगवान शिव को सभी देवी देवताओं में सबसे बड़ा माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान शिव ही दुनिया को चलते हैं। वह जितने भोले है उतने ही गुस्सैल भी हैं। भगवान शिव हर वर्ष एक महीने के लिए अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए पृथ्वी पर उतरते हैं। इस महीने को सावन कहा जाता है। शास्त्रों के मुताबिक सावन के महीने में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत करते हैं और शिवलिंग की पूजा करते हैं। मगर शिवलिंग की पूजा करने की एक विधि होती है। यदि उस विधि से शिवलिंग की पूजा न की जाए तो भगवान शिव प्रसन्न होने की जगह नाराज हो जाते हैं। शिवपुराण के अनुसार भगवान के शिवलिंग की पूजा करते वक्त क्या नहीं करना चाहिए हम आपको बताते हैं।
न चढ़ाएं तुलसी
बहुत सारे लोगों का मानना है कि भगवान की प्रतिमा पर जब तुलसी न चढ़ाई जाए तब तक पूजा अधूरी रहती है। मगर जब आप भगवान शिव की पूजा करें तो ऐसा भूल से भी न करें। इसके पीछे एक वजह है। वजह यह है कि तुलसी केवल भगवान कृष्ण को प्रसाद चढ़ाते वक्त उसमें डाली जाती है क्योंकि भगवान कृष्ण ने माता तुलसी के साथ विवाह किया था। जब आप शिवलिंग की पूजा करें तो ध्यान रखें कि बेल के पत्ते ही चढ़ाएं।
शिवलिंग पर न चढ़ाएं हल्दी
यदि आप शिवभक्त है तो आपको पता ही होगा कि भगवान शिव अघोरी थे। अघोरियों पर वह सामान कभी नहीं चढ़ता जो स्त्रियां इस्तेमाल करती हैं। हल्दी का प्रयोग महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारने में करती हैं इस लिए शिव जी पर कभी भी हल्दी न चढ़ाएं। अगर आपको कुछ चढ़ाना ही है तो कुमकुम और राख से भगवान शिव का श्रृंगार करें।
गाय का ही दूध चढ़ाएं
अगर आप भगवान शिव पर दूध चढ़ा रही हैं तो याद रखें कि उन पर केवल गाय का दूध ही चढ़ाएं और वह भी ताजा। पैकेट वाला या बासी दूध भगवान शिव पर कभी न चढ़ाएं। भैंस का दूध भी भगवान की शिवलिंग पर न चढ़ाएं।
शिवलिंग पर चढ़ाएं जल
शिवलिंग को जलधारा के नीचे रखने सा शिव पसन्न होते है। यदि आपने शिवलिंग को घर पर रखा है तो ध्यान रहे की शिवलिंग के नीचे सदैव जलधारा बरकरार रहे अन्यथा वह नकरात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।
न करें शंख का प्रयोग
शिवपुराण में लिखा है कि भगवान शिव ने शंखचूण नाम के राक्षस का वध किया था इसलिए उनकी पूजा के दौरान कभी शंख नहीं बजाना चाहिए। अगर पूजा के दौरा कुछ बजाना ही है तो आप डमरू या घंटी बजा सकती हैं। इन दोनों ही यंत्रों के स्वर से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों