60th Birthday Wishes For Mother In Hindi: प्यारी मां के 60वें जन्मदिन पर इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए जन्मदिन की बधाई

60th Birthday Quotes For Mother In Hindi: अगर आप भी अपनी प्यारी मां को 60वें जन्मदिन की बधाई खूबसूरत मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।  
image

60th Birthday Status For Mother In Hindi: मां किसी भी बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है। जब भी किसी बच्चे के जीवन में परेशानी आती है, तो मां ही एक औरत है, जो मरते दाम तक साथ में खड़ी रहती है।

मां के बिना पूरा जीवन अधूरा लगता है। मां होती है, तो पूरा घर जगमगाते रहता है। मां के बिना पूरा घर खाली लगता है। इसलिए किसी का होना जीवन में बहुत जरूरी होता है।

वैसे तो मां के लिए सब दिन बराबर ही होते होते, लेकिन जब मां का जन्मदिन होता है, तो कई बच्चे मां के लिए सरप्राइज रखते हैं और कुछ बच्चे मैसेज के माध्यम से बधाई भी देते हैं।

अगर आप अपनी प्यारी मां के 60वें जन्मदिन की बधाई खूबसूरत मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो आपके लिए चुनिंदा मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।

60th बर्थडे विशेज फॉर मदर इन हिंदी (60th Birthday Wishes For Mother In Hindi)

60th Birthday Wishes For Mother
1. इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है
जहां सारे गुनाह माफ हो जाते हैं
और वो है मेरी 'मां'!
दुनिया में सबसे अच्छी मां को
जन्मदिन मुबारक हो !
Happy 60th Birthday Maa !

Birthday Wishes For Mother In Hindi

2. तेरे बिना ये जहां वीरान लगता है
तेरे साथ हर लम्हा आसान लगता है
तू है मेरी हर जीत की वजह, मां
तेरे बिना हर सपना अधूरा सा लगता है !
60वें जन्मदिन की बधाई प्यारी मां !

3. आज मैं जिस मुकाम पर हूं
यह आप ही की मेहनत का नतीजा है
मैं ईश्वर से आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हूं मां !
Happy 60th Birthday Maa !

60th बर्थडे कोट्स फॉर मदर इन हिंदी (60th Birthday Quotes For Mother In Hindi)

Birthday Wishes For Mother

4. जिंदगी में खुशी हो तो उसे किस्मत कहते हैं
जिंदगी में सच्चा दोस्त हो तो उसे खुशनसीब कहते हैं
जिंदगी में हमसफर हो तो उसे प्यार कहते हैं
और जिंदगी में आप जैसी माता हो तो
उसे भाग्य कहते हैं मां !
60वें जन्मदिन की बधाई मेरी मां !

इसे भी पढ़ें:Funny Birthday Wishes In Hindi: इन फनी मैसेज के माध्यम से अपनों को दीजिए जन्मदिन की बधाई

5. दुनिया सुंदर लगती होगी औरों को
अपने सोना बाबू के दुपट्टे में
मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है
मां आपकी आंचल में !
Happy 60th Birthday Maa !

60th बर्थडे मैसेज फॉर मदर इन हिंदी (60th Birthday Messages For Mother In Hindi)

0th Birthday Messages For Mother In Hindi

6. जब-जब कागज पर लिखा मैंने, मां तुम्हारा नाम
मेरी कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम !
60वें जन्मदिन की बधाई मेरी प्यारी मां !

7. मां बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
दुआओं से मां की
सभी मुश्किल आसान होती है !
Happy 60th Birthday Dear Maa !

60th Birthday Quotes For Mother In Hindi

8. मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है
वो मेरी मां की बदौलत है
जिंदगी में और क्या मांगू मैं
मेरे लिए तो मेरी मां की सबसे बड़ी दौलत है !
60वें जन्मदिन की बधाई मेरी प्यारी मां !

9. मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपर वाले का एक तोहफा तुम
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
Happy 60th Birthday Dear Maa !

60th बर्थडे स्टेटस फॉर मदर इन हिंदी (60th Birthday Status For Mother In Hindi)

60th Birthday Wishes For Mother In Hindi

10. दुनिया की सारी रौनक देख ली मगर जो सकून
तेरे आंचल में है मां, वो और कहीं नहीं है !
60वें जन्मदिन की बधाई मेरी प्यारी मां !

11. तेरी ममता की छांव में हर दर्द भूल गया
तेरी दुआओं से हर कदम मुझसे मिला
मेरे हर सफर में तू हमसफर रही
तुझसे बड़ा कोई ना कभी मिला !
Happy 60th Birthday Dear Maa !

12. आपको मां के रूप में पाना
भी एक आशीर्वाद है
आपको मां कहना एक गर्व और
सम्मान की बात है !
60वें जन्मदिन की बधाई मेरी प्यारी मां !

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश

13. चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है
पर मां जरूर देखी है !
Happy 60th Birthday Dear Maa !

14. मुझे यह नहीं मालूम की दुनिया में
भगवान है या नहीं
मेरी इस छोटी-सी दुनिया में
मेरी मां ही मेरा भगवान है !
Happy 60th Birthday Dear Maa !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@prathamesh_date,surabhii_panday

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP