मोनालिसा सिर्फ शुरुआत! ये हैं वो 5 पेंटिंग जिनकी कीमत में खरीद सकते हैं पूरा आइलैंड, जानें नाम

Most expensive paintings: अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपको पता है कि दुनिया की महंगी पेंटिंग कौन सी है, तो यकीनन पहला जवाब मोनालिसा की पेंटिंग का आएगा। पर क्या आपको पता है कि यह पेंटिंग तो कीमती पेंटिंग की शुरुआत है। इस लेख में आज हम आपको दुनिया की 5 ऐसी पेंटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत सुन आपके पैरो के नीचे से धरती खिसक जाने वाली स्थिति आ सकती हैं।
10 most valuable paintings in the world
10 most valuable paintings in the world

दुनिया भर में तमाम ऐसी चीजें है, जिसकी कीमत जान हमें चक्कर आने लगते हैं। फिर चाहे वह किसी होटल के कमरे की 1 दिन का चार्ज हो, साबुन, शैंपू या फिर कपड़े-पर्स की कीमत हो। इन सबके रेट इतने ज्यादा होते हैं, कि जब एक आम इंसान इसके बारे में सुनता है, तो उसे लगता है कि वह इतने पैसे में आराम से 10-12 साल या फिर पूरी जिंदगी गुजार सकता है। इसी क्रम में दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चित और महंगी पेंटिंग के बारे में अगर किसी व्यक्ति से पूछा जाए, तो वह बिना रुके या सोचे मोनालिसा पेंटिंग का नाम बताएगा। और हो भी क्यों न यह न केवल सबसे पॉपुलर पेंटिंग की लिस्ट में शुमार है बल्कि महंगी पेंटिंग भी है। पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा ही नहीं दुनिया में और भी कई ऐसी पेंटिंग हैं, जिनकी कीमत इतनी ज्यादा है आप एक पूरा आइलैंड खरीद सकते हैं। यकीनन आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है। पर यह सच है, इस लेख में आज हम आपको दुनिया की 5 महंगी पेंटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानें नाम और कीमत-

दुनिया की 5 महंगी पेंटिंग कौन-कौन सी हैं?

Top 10 most expensive painting ever sold

दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग लियोनार्डो दा विंची की साल्वाटर मुंडी है, जिसे साल 2017 में 450 मिलियन डॉलर लगभग 3,800 करोड़ रुपये में बेचा गया था। हालांकि मोना लिसा का बीमा मूल्य बहुत अधिक है। साल्वाटर मुंडी ही एकमात्र पेंटिंग है जिसकी नीलामी में इतनी ऊंची कीमत लगी है।

दूसरी पेंटिंग- नाम और कीमत

world expensive painting

इंटरचेंज इस पेंटिंग को अमेरिकी-डच कलाकार विलेम डी कूनिंग ने साल 1955 में बनाया गया था। इसके बाद 2015 में एक निजी नीलामी में इस पेंटिंग को 300 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2500 करोड़ रुपये में बेचा गया और इसे हेज फंड मैनेजर केनेथ सी. ग्रिफिन ने खरीदा था।

तीसरी पेंटिंग- नाम और कीमत

famous painting prices

द कार्ड प्लेयर्स तीसरी ऐसी पेंटिंग है, जिसे कतर संग्रहालय ने 25 करोड़ डॉलर में खरीदा था। पॉल सेजेन ने यह कैनवास 1892 और 1893 के बीच बनाया था। इस सीरीज की अन्य 4 पेंटिंग वर्तमान में कुस्को के म्यूसी डी ऑर्से, न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट और बार्न्स फाउंडेशन में हैं। इस पेंटिंग में 5 जुआरी ताश खेलते हुए दिखाई देते हैं और प्रत्येक बाद वाली पेंटिंग में टेबल पर उनमें से एक कम होता जाता है। इस पेंटिंग की आखिरी सीरीज वाली पेंटिंग में केवल 2 खिलाड़ी बचते हैं।

चौथी पेंटिंग- नाम और कीमत

What is the world's most expensive painting

साल 2015 में प्रसिद्ध स्विस संग्रहकर्ता रूडी स्टेहेलिन ने पॉल गाउगिन की पेंटिंग नाफेआ फा इपोइपो इसका मतलब तुम कब शादी करोगे को 21 करोड़ डॉलर में बेचा। यह पेंटिंग वर्तमान में कतर संग्रहालयों के स्वामित्व में है। पॉल गाउगिन सुंदर लड़कियों के चित्रों और ताहिती द्वीप के रोमांटिक तस्वीरों के लिए जाने जाते थे। इस पेंटिंग में चित्रित लड़कियों में से एक कलाकार की पत्नी 13 वर्षीय तेहमाना है।

पांचवी पेंटिंग- नाम और कीमत

What are the 10 most valuable paintings in the world

साल 1948 में जैक्सन पोलक द्वारा बनाई गई पेंटिंग नंबर 17A दुनिया की महंगी पेंटिंग के पांचवे नंबर पर है। इस पेंटिंग को साल 2015 में केनेथ सी. ग्रिफिन ने इंटरचेंज के साथ-साथ 200 मिलियन डॉलर में खरीदा था। अगर बात इंडियन करेंसी की करें यह लगभग 1600 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी। यह पेंटिंग अपनी अनोखी ड्रिप पेंटिंग शैली के लिए जानी जाती है जहां कलाकार बिना ब्रश के सीधे कैनवास पर रंग गिराता है।

इसे भी पढ़ें-जानिए कौन थी मशहूर मोना लिसा? जिसकी एक पेंटिंग की कीमत जान रह जाएंगे दंग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिंग कौन सी है?

    दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिंग लियोनार्डो दा विंची की मोनालिसा है, जो अपनी रहस्यमयी मुस्कान और मनमोहक निगाहों के कारण मशहूर है।
  • दुनिया की सबसे महंगी तस्वीर कौन सी है?

    दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग लियोनार्डो दा विंची की साल्वाटर मुंडी की है जो साल 2017 में लगभग 30 अरब रुपये से अधिक में बेची गई थी।