Union Budget 2024 आ गया है और इस बजट को लेकर सभी को कई बदलाव की आशा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। वित्तमंत्री इस बार लगातार छठा बजट पेश करने वाली देश की दूसरी वित्त मंत्री बन गई हैं। उन्होंने बजट पेश करते हुआ कहा कि सरकार का दृष्टिकोण सबका साथ, सबका विश्वास है। और इसके हिसाब से सरकार काम कर रही है। इसके साथ ही सामाजिक कल्याण के लिए सरकार ने सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी नीति और कार्यक्रम लागू किए गए।
महिलाओं को लेकर हुई ये बड़ी घोषणा
सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान समय में बने हेल्थ ढ़ाचे का इस्तेमाल करते हुए सरकार मेडिकल कॉलेज तैयार करेगी। इसके साथ सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीन पर ध्यान देगी। मां और बच्चे की देखरेख जैसी योजनाओं को और बड़े रूप लाया जाएगा। नौ साल से लेकर 14 साल की बच्चियों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों को किया जाएगा अपग्रेड
आंगनवाड़ी केंद्रों को आने वाले समय के लिए और भी बेहतर तरीके से अपग्रेड किया जाएगा। आयुष्मान भारत के तहत सभी आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को सुविधा दी जाएगी। अगले 5 सालों में विकास की नई परिभाषा को गढ़ने का काम किया जाएगा। आशा बहनों को आयुष्मान योजना का भी लाभ दिया जाएगा।
3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
निर्मला सीतारमण ने कहा कि, अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया। इसके आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय के साथ इन्हें और भी बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार ने दो करोड़ लखपति दीदी को बढ़ाकर तीन करोड़ का लक्ष्य बना दिया है। इससे करीब 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख लोगों को नया रोजगार मिला। इसके साथ ही 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क डेवलप किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2024 Live Updates: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट 2024, पढ़ें लाइव अपडेट
10 साल में महिलाओं को 30 करोड़ मुद्रा ऋण
संसद में अंतरिम बजट को पेश करते हुए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार ने बीते दस सालों में 30 करोड़ मुद्रा योजना का ऋण महिलाओं को दिया है। ( मिडिल क्लास को मिलने वाली सुविधाएं)
आवास योजना
आवास योजना के बारे में बताते हुए सीतारमण ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 70% आवास दिए गए हैं। मिडिल क्लास परिवार के लिए आवास योजना लेकर आएगी। आने वाले 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2024: क्या आपको भी बजट समझने में होती है परेशानी, तो यहां समझे आसान भाषा में इसका मतलब
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों