Union Budget 2024 Live Updates: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट 2024, पढ़ें लाइव अपडेट

Union Budget 2024 Live Updates: बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स जारी रहेगी। 2 करोड़ लोगों को पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत मुफ्त में आवास मिलेगा।

Union Budget , finance minister sitharaman, presenting interim budget, lok sabha highlights  live updates

Union Budget 2024: लोकसभा संसद में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लगातार छठवीं बार केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) पेश किया है। हालांकि, ये पहली बार है, जब उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया। इससे पहले उन्होंने 5 पूर्ण बजट पेश किए थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे तक बजट पेश करते हुए भाषण दिया। बजट इस बार भी डिजिटल तरीके से पेश किया गया है।

इस साल के बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीतारमण के मुताबिक नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स जारी रहेगी। 2 करोड़ लोगों को पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत मुफ्त में आवास मिलेगा।

वहीं, सीतारमण ने कहा कि 40,000 सामान्य रेल की बोगियों को वंदे भारत में अपग्रेड किया जाएगा। 'विकसित भारत' का पूरा रोडमैप जुलाई के आम बजट में दिया जाएगा और मेट्रो रेल का विस्तार बाकी शहरों में भी किया जाएगा। अपनी बात पूरी करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार का खास मकसद युवा, गरीब, किसान और नारी का सशक्तिकरण हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़े लाइव अपडेट।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने क्या कहा?

अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कहते हैं कि पीएम मोदी का हमेशा मानना रहा है कि जब हम आम आदमी की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने की क्षमता को मजबूत करेंगे, तो देश तेजी से आगे बढ़ेगा। हमने पिछले दस सालों का उपयोग किया है।

देश के हर एक व्यक्ति को जीवन की सभी बुनियादी जरूरतों के साथ सशक्त बनाएं, ताकि वे भविष्य के लिए आकांक्षी बन सकें और एक विकसित भारत में योगदान दे सकें।

आज, वित्त मंत्री ने हमें रोडमैप दिया है कि 140 करोड़ भारतीय किस तरह से भारत बनाने में योगदान देंगे भारत एक विकसित राष्ट्र है और पिरामिड के अंतिम व्यक्ति तक समृद्धि ले जा रहा है। यह एक ऐसा बजट है जो निरंतरता के साथ-साथ दूरदर्शी भी है।

अंतरिम बजट पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहना है कि बजट सकारात्मक है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

अंतरिम बजट 2024-25 में किसे क्या मिला है?

डिफेंस के लिए 6.2 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। स्ट्रीट वेंडर के लिए 78 लाख लोगों को मदद मिलेगी। 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ होगा, 11.8 करोड़ लोगों को पीएम किसान योजना से आर्थिक मदद दी जाएगी। मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ से 86 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है। 1.4 करोड़ युवाओं को स्किल इंडिया मिशन में ट्रेंड, 3000 नए आईटीआई बनाए गए हैं। गरीब 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर की गई, पीएम मुद्रा योजना के तहत 43 करोड़ लोन मंजूर, 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए, 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता, गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड़ खातों में भेजे गए।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अंतरिम बजट 2024-25 की सराहना करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत हासिल करने का रोडमैप बनाया गया।

जनसंख्या की चुनौतियों पर विचार के लिए पैनल का गठन होगा

सीतारमण ने कहा जनसंख्या की चुनौतियों पर विचार के लिए पैनल का गठन होगा। इसके साथ ही लक्षद्वीप में टूरिज्म इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए फंड मुहैया करेंगे। टूरिज्म के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त लोन मिलेगा, राज्यों को 75,000 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त लोन दिए जाएंगे। साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

दोपहर 2 बजे तक के लिए लोकसभा सत्र को किया गया स्थगित

Interim Budget 2024-25: वित्त मंत्री कहती हैं, मैं आयात शुल्क सहित डायरेक्ट और इनडाइरेक्ट टैक्स के लिए समान टैक्स रेट को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, साल 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है। इसके साथ ही अंतरिम बजट भाषण के समापन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त विधेयक 2024 पेश किया। आखिर में 2 बजे तक के लिए लोकसभा सत्र को स्थगित किया गया।

Interim Budget 2024-25: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, FY24 संशोधित वित्तीय घाटा GDP का 5.8%, FY25 वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान, FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% तक लाने का लक्ष्य, सरकार बाजार से उधारी घटाएगी, निजी क्षेत्र को बाजार से ज्यादा पैसे जुटाने का मौका देगी, FY25 में नेट 11.75 Lk Cr रुपए उधारी का लक्ष्य है।

Interim Budget 2024-25: 'विकसित भारत' का पूरा रोडमैप जुलाई के आम बजट में दिया जाएगा

टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 'विकसित भारत' का पूरा रोडमैप जुलाई के आम बजट में दिया जाएगा और मेट्रो रेल का विस्तार बाकी शहरों में भी किया जाएगा। इसके साथ ही 40000 रेल डब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड डब्बों में बदला जाएगा।

2024 का अंतरिम बजट: इनकम टैक्स में छूट की घोषणा होने की संभावना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2024 का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। बजट में कई अहम घोषणाएं की जा रही हैं, जिनमें से एक इनकम टैक्स में छूट की घोषणा का भी इंतजार है।

इस अंतरिम बजट घोषणा से न सिर्फ मध्‍यम वर्ग को सीधा फायदा मिलेगा बल्कि सभी वर्ग को बजट से फायदा मिल सकता है।

इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत, करदाता अपनी आय पर दी गई कुछ निश्चित राशि को टैक्स छूट के दायरे में रख सकते हैं। इनमें प्रॉपर्टी टैक्स, पेंशन, बीमा, निवेश आदि शामिल हैं।

इस घोषणा से मध्‍यम वर्ग को राहत मिलेगी और उनके खर्च में कमी आएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विकास कार्यक्रमों ने सभी के लिए आवास, हर घर जल, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए रसोई गैस और रिकॉर्ड समय में सभी के लिए बैंक खाते और वित्तीय सेवाओं के माध्यम से प्रत्येक घर और व्यक्ति को लक्षित किया गया है।

हमारी सरकार सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी विकास की दिशा में काम कर रही है। हमारे युवा देश की आकांक्षाएं ऊंची हैं, वर्तमान पर गर्व और उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशा और विश्वास है। पिछले 10 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।

2014 में देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था। सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए। जन हितैषी सुधार किए गए।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit:ANI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP