घर को सुंदर बनने के लिए बहुत जरूरी है कि आप उसे साफ-सुथरा रखें। इसके लिए जाहिर है कि आप रोज ही घर की डस्टिंग करती होंगी। मगर, कई बार कुछ दाग-धब्बे ऐसे होते हैं जो एक्सट्रा अटेंशन मिलने के बाद ही जाते हैं। कुछ ऐसे ही दाग ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लग जाते हैं जो साधारण सफाई से नहीं हटते। कई बार शीशे पर पानी,तेल, और क्रीम के दाग लग जाते हैं। बेशक आप इन्हें तुरंत ही पोछ दें मगर, इनका कुछ अंश शीशे पर रह ही जाता है। ऐसे दाग धब्बों को केवल पानी या कपड़े की मदद से नहीं हटाया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ एक्सट्रा एफर्ट्स डालने होंगे।
चलिए हम आपको बताते हैं कि ड्रेसिंग टेबल के शीशे की सफाई आपको कैसे करनी चाहिए और वह कौन से घरेलू उपाय हैं जो आपके शीशे को नया जैसा चमका सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 21 दिनों में नया सा चमकेगा घर, फॉलो करें ये House Cleaning Plan
बेकिंग सोडा
शीशे पर लगे दाग को मिटाने के लिए आप एक स्पंज लें उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और इससे शीशे को रगड़ें। खासतौर पर जहां दाग लगे हैं वहां स्पंज को रगड़ें और दाग छुड़ाने की कोशिश करें। ऐसा करने के बाद एक सूखे कपड़े से पूरे शीशे को पोछ दें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको पानी से शीशा साफ नहीं करना है क्योंकि शीशे में सबसे ज्यादा पानी के ही दाग लगते हैं।
सफेद सिरका
सफेद सिरका खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही घर की साफ-सफाई में भी बहुत काम आता है। खासतौर पर यदि आप इससे शीशे की सफाई करते हैं तो उसमें नई जैसी चमक आ जाती है और चिकनाई के दाग भी गायब हो जाते हैं। इसके लिए आपको एक साफ कपड़े को सिरके में भिगो कर उससे शीशे को रगड़ना होगा। जब सारे दाग-धब्बे हट जाएं तो दूसरे साफ कपड़े से शीशे को पोछ दें।
इसे जरूर पढ़ें: सिरके से ऐसे करेंगी सफाई तो चमक उठेगा आपका घर
न्यूजपेपर
घर में पड़े पुराने न्यूजपेपर का इस्तेमाल भी शीशे को साफ करने में किया जा सकता है। इसके लिए आपको न्यूजपेपर को क्रश करके शीशे को रगड़ना चाहिए। आप चाहें तो न्यूजपेपर में थोड़ा सा टेलकम पाउडर लगा सकती हैं। इससे आपका शीश और भी जल्दी साफ हो जाएगा साथ ही शीशे में लगे तेल और क्रीम के दाग मिट जाएंगे। शीशे को न्यूजपेपर से साफ करने के बाद उसे साफ कपड़े से भी पोछ दें। शीशे में चमक आ जाएगी।
शेविंग क्रीम
अगर आपके शीशे में पानी के पुराने दाग हैं जो बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं हट रहे हैं तो आप उनको शेविंग क्रीम से हटा सकती हैं। इसके लिए आपको एक फोम में मटर के दाने के बराबर शेविंग क्रीम ले कर उसे पूरे शीशे में पानी की मदद से फैलाएं। जब झाग बनने लगे तो उसे साफ कपड़े से पोछ दें। शीशे पर लगे पानी के जिद्दी दाग मिट जाएंगे। (किचन को क्लीन करने के टिप्स)
Recommended Video
नींबू और नमक
नींबू के रस से कई तरह के मेटल साफ हो जाते हैं और उनमें नई जैसी चमक आ जाती हैं। आप नींबू के रस से शीशे की भी सफाई कर सकती हैं। नींबू के रस में नमक मिलाएं। ध्यान रहे कि नींबू के रस की मात्रा नमक से (पानी से न करें इन चीजों की क्लीनिंग) से अधिक हो। अब इस मिश्रण से शीशे की अच्छे से सफाई करें। बाद में शीशे को साफ कपड़े से पोछ दें। शीशा नया जैसा चमकने लगेगा।
अगली बार जब आपको अपने घर का शीशा साफ करना हो तो आप ऊपर बताए गए घरेलू उपायों को एक बार जरूर आजमा कर देखें। घर की साफ सफाई से जुड़े हैक्स और टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।