फेंकने के बजाय बची हुई ग्रीन टी को ऐसे करें इस्तेमाल

How to Reuse Green Tea: अगर आप भी ग्रीन टी पीने के बाद उसके बचे हुए हिस्से को फेंक देते हैं तो आपको बता दें यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप ग्रीन-टी बैग को फेंकने की जगह संभाल कर रखेंगी। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों?

 
used green tea reuse

Benefits Of Reuse Green Tea: ग्रीन टी पीने के कई फायदे हैं। ग्रीन टी बैग में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा पाई जाती है, जो हमें कई परेशानियों से बचाता है। कई लोग ग्रीन टी का सेवन वेट लॉस करने के लिए भी करते हैं। हम सभी ग्रीन टी पीने के लिए ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डिप करके कुछ समय रखने के बाद फेंक देते हैं। हम सभी जब इस बेग को फेंकते हैं तो इसके अंदर ढेर सारी ग्रीन टी बची रहती है। लेकिन आपको बता दें कि बचे हुए ग्रीन टी की मदद से आप अपने घर के कई कामों को आसान बना सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको ग्रीन टी को दोबारा से किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

अलमारी में मौजूद नमी दूर करने के लिए करें ग्रीन टी का इस्तेमाल

how to reuse used green tea

ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंकने के बजाय पैकेट के अंदर मौजूद हिस्से को बाहर निकाल लें। अब इस पत्ती को धूप में सुखाकर एकत्र कर लें। इस सूखे ग्रीन टी को अलमारी में रख दें। ऐसा करने से अलमारी से आने वाली नमी की महक को दूर करने में मदद करेगा।

पौधों में करें इस्तेमाल

how to reuse green tea for plant

ग्रीन टी बैग को फेंकने के बजाय पौधों में इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए ग्रीन टी बैग को काटकर उसके अंदर के हिस्से को मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके साथ ही आप इसे कंपोस्ट में भी मिक्स कर सकती है।

फ्रिज से आने वाली बदबू को करें दूर

how to use green tea for smel

इस्तेमाल हुए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर आप फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं। इसके लिए पहले बैग के अंदर मौजूद ग्रीन टी को काटकर धूप में सूखा लें। सूखने के बाद इस पत्ती को एक बाउल में करके फ्रिज के अंदर रख दीजिए। ऐसा करने से फ्रिज से आने वाली बदबू फ्रेश स्मेल में बदल जाएगी।

नॉन स्टिक पैन को करें साफ

नॉन स्टिक पैन में अगर चिकनाई जम गई है तो ग्रीन टी इसे साफ करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। चिकनाई को दूर करने के लिए ग्रीन टी बैग को पैन में डालकर गर्म पानी डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन इसे स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- एक चम्मच चायपत्ती से चुटकियों में साफ हो सकते हैं कांच के बर्तन, यहां देखें तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP