popular  bollywood  jija sali  jodi

बॉलीवुड की इन 4 जीजा-साली जोड़ी में है कमाल की बॉन्डिंग

बॉलीवुड की इन जीजा-साली में है कितनी अच्‍छी बॉन्डिंग, जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 
Editorial
Updated:- 2020-09-10, 17:26 IST

बॉलीवुड में कई आदर्श कपल्‍स, भाई-बहन की जोड़ी, बहन-बहन की जोड़ी, मां-बेटी की जोड़ी और पिता-पुत्री की जोड़ी के बारे में आपने सुना होगा। मगर बॉलीवुड में कुछ पॉपुलर जीजा-साली की जोड़ियां भी हैं, जिनके बीच बेमिसाल बॉन्डिंग है। 

चलिए आज हम कुछ ऐसी ही सलिब्रिटी जीजा-साली की जोड़ी के बीच के स्‍पेशल बॉन्‍ड के बारे में आपको बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: 5 बॉलीवुड एकट्रेसेस और उनकी बहनें जो दिखती हैं उनकी हमशक्‍ल

saif ali khan  karishma

करिश्‍मा कपूर - सैफ अली खान 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर और एक्‍टर सैफ अली खान को जब फिल्‍म 'हम साथ-साथ हैं' में कपल के तौर पर देखा गया था तो सभी इस जोड़ी के फैन हो गए थे। मगर असल जिंदगी में सैफ और करिश्‍मा जीजा-साली हैं। सैफ ने वर्ष 2012 में एक्‍ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली थी, जिसके बाद सैफ और करिश्‍मा का रिश्‍ता जीजा-साली का हो गया था। करिश्‍मा को अपने जीजा सैफ बेहद कूल और चिल्‍ड आउट लगते हैं। इस बात को वह डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के मंच पर भी कह चुकी हैं। इतना ही नहीं, करिश्‍मा यह भी बता चुकी हैं कि सैफ-करीना की शादी के वक्‍त सैफ ने उन्‍हें बहुत खूबसूरत ईयरिंग्‍स (ईयरिंग्स डिजाइन) तोहफे में दिए थे, जिन्‍हें वह आज भी संभाल कर रखती हैं। आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर भी अपने हर सुख-दुख में करिश्‍मा को शामिल करना नहीं भूलते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के 8 सबसे महंगे तलाक

bollywood  famous  jija  sali jodi

निक जोनस- परिणीति चोपड़ा

जीजा-साली की यह नई नवेली जोड़ी बेमिसाल है। आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन (बॉलीवुड के बेमिसाल कजिन) हैं। दोनों बहनों के बीच काफी अच्‍छा बॉन्‍ड है और ऐसा ही बॉन्‍ड परिणीति चोपड़ा अपने जीजू निक जोनस के साथ भी शेयर करती हैं। एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्‍यू में परिणीति चोपड़ा ने कहा था, 'निक मेरी बहन के लिए बहुत अच्‍छे पति और मेरे लिए बहुत ही अच्‍छे जीजू हैं। उनका व्‍यक्तित्‍व सकारात्‍मक है और वह परिवार के साथ घुल-मिल कर रहने वालों में से हैं।' गौरतलब है, वर्ष 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी। 

 

 

 

View this post on Instagram

Happy birthday my darling jijuuu.. you are the sunshine of our family ❤️ ur a beautiful , kind , simple soul and I’m soo lucky to have u in my life 🤗 more strength n power to u jijuuu n may god give u more peace , love and prosperity and everything ur heart desires ... cause u deserve it!!Big hug and love u loads jiju 🤗🤗🤗 #birthday #wishes #birthdayboy #love #hugs #happinessishomemade 🎂🥂

A post shared by Shamita Shetty (@shamitashetty_official) onSep 8, 2020 at 9:45pm PDT

 

शमिता शेट्टी- राज कुंद्रा

जब बात सेलिब्रिटी जीजा-साली की जोड़ी की होती है तो इस लिस्‍ट में शमिता शेट्टी- राज कुंद्रा का नाम भी आता है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी की बहन शमिता अपने जीजा राज कुंद्रा के साथ बहुत ही स्‍पेशल बॉन्‍ड शेयर करती हैं। शमिता को हर अवसर पर अपनी बहन शिल्‍पा और जीजा राज के साथ देखा गया है। यहां तक कि शमिता शेट्टी- राज कुंद्रा ने साथ काम भी किया है।

 

शमिता ने कुछ समय पहले ही एक पंजाबी म्‍यूजिक वीडियो में काम किया था, जिसका निर्देशन राज कुंद्रा ने किया था। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में शमिता ने अपने जीजा राज के बारे में कहा था, 'जीजू एक बहुत अच्‍छे इंसान हैं, यह बात मुझे हमेशा से पता थी। मगर वह बहुत सारी खूबियों से भरे हैं, यह बात मुझे उनके साथ काम करके पता चली।'

ajay devgan  tanisha

अजय देवगन- तनीषा मुखर्जी 

अजय देवगन एक सुपरस्‍टार होने के साथ-साथ एक आदर्श पति, पिता और जीजा भी हैं। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि अजय की साली साहिबा यानी तनीषा मुखर्जी ने कहीं हैं। तनीषा मुखर्जी काजोल की छोटी बहन हैं और वह अपने जीजा अजय देवगन की भी चहेती हैं। तनीषा प्‍यार से अपने जीजू अजय को जय बुलाती हैं। कुछ दिन पहले तनीषा ने अपनी एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए यह भी बताया था अजय देवगन को पार्टी करना बहुत पसंद है, मगर इस बात पर बहुत कम लोग ही विश्‍वास करेंगे क्‍योंकि अजय की पर्सनालिटी बेहद शांत और गंभीर रहने वाले लोगों जैसी है। 

 

बॉलीवुड के इन पॉपुलर जीजा-साली के बीच की  बॉडिंग जान कर आपको कैसा लगा? हमें जरूर बताइएगा। इसी तरह बॉलीवुड से जुड़ी और भी रोचक बातें जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।