बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होनें न केवल भारत में ब्लकि दुनिया में अपना नाम कमाया है। वह एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनका स्टारडम कभी नहीं खत्म होगा। आज शाहरुख खान को इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर उन्होनें अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का पहला लुक रिवील किया है। यह छोटा सा टीजर उन्होनें अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है। चलिए जानते हैं क्या खास है उनके इस फर्स्ट लुक में।
View this post on Instagram
पठान फिल्म से शाहरुख के पहले लुक में वह एक एक बंदूक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसमें उनका चेहरा पूरी तरह से नजर नहीं आ रहा है। लेकिन उनका लुक एकदम डैशिंग लग रहा है। मुंह पर खून, बालों में रूमाल और हाथ पर ताबीज देख लगता है कि फिल्म में हमेशा की तरह शाहरुख खान के एक नए किरदार से सामना होगा। यह छोटी सी क्लिप उनके वॉयस-ओवर के साथ खत्म होती है, जिसमें शाहरुख कहते हैं "जल्दी मिलते हैं, पठान से।"
इस फिल्म में शाहरुख खाने के साथ दीपिका और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। इसके अलावा दर्शकों को सालों पुराना सपना भी सच होगा। क्योंकि इस फिल्म में सलमान खान भी स्पेशन कैमियो देंगे। जिसके कारण इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को काफी लंबा इतंजार करना पड़ेगा। क्योंकि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान साल 2023 में रिलीज होगी।
यह विडियो भी देखें
पठान फिल्म से शाहरुख का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस बेहद खुश हैं। उनके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'किंग खान इज़ बैक'। वहीं अन्य यूजर ने कहा एंट्री भले ही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी। उनकी पोस्ट पर इसी तरह के कमेंट से भरी हुई है।
इसे भी पढ़ें:किंग खान की फिल्म ‘पठान’ का टीजर हुआ लॉन्च, रिलीज डेट का अलग अंदाज से किया गया ऐलान
यह बात साल 25 जून 1992 की है, जब फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी। इससे पहले किसी को शायद यह नहीं पता था किशाहरुख खान कौनहैं? उनकी पहली फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद उन्होनें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसलिए तो उन्हें किंग खान कहा जाता है।
इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होनें राजू बन गया जेंटलमैन, किंग अंकल, बाजीगर, डर, अंजाम और करण-अर्जुन न जाने कितनी हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्होनें छोटे पर्दे पर भी काम किया है। उनका पहला शो लेख टंडन की टेलीविजनसीरीज ' दिल दरिया' थी। लेकिन प्रोडक्शन के कारण यह सीरीज रिलीज नहीं हो पाई। जिसके बाद वह पहली बार टीवी पर 'फौजी'सीरीज में नजर आएं।
इसे भी पढ़ें:जब शाहरुख खान से पूछा गया कि किस डर के चलते करते हैं गौरी को फोन और यह माना कि गौरी उन्हें करती हैं नापसंद
शाहरुख खान इस साल अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। वह जवान, सर्कस,ब्रह्मास्त्र और पठान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। फैंस उनकी सभी फिल्मों को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। बस देखना यह होगा कि क्या उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आएंगी?
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।