Suti Kapde Ka Rang kaise Pakka Karen: गर्मी के मौसम में सूती कपड़े बेहद ही आरामदायक और सुकून भरे होते हैं। ऐसे में लोग जब भी बाजार जाते हैं, तो वह अलग-अलग प्रकार के कॉटन कपड़ों का ढेर लगा लेते हैं, लेकिन जब बारी इन्हें धोने की आती है, तो मन में डर लगा रहता है, कि कहीं ये बेरंग न हो जाए और हजारों रुपये पर पानी फिर जाए। सूती कपड़े पर चढ़ा रंग अक्सर धुलाई के समय बहुत निकलता है और कई बार तो ऐसा भी देखने को मिलता है कपड़ों को जितनी बार पानी में डुबाओ उतनी बार इसका रंग निकलता है। ऐसे में अमूमन लोग कॉटन कपड़ों को धोते समय खास सावधानी बरतते हैं लेकिन इसके बाद भी कुछ खास रिजल्ट देखने को मिलता है। देखते ही देखते चमचमता कपड़ा फीका पड़ जाता है और उन्हें दोबारा पहनने का मन ही नहीं करता है।
अब ऐसे में लोग बाजार में मिलने वाले महंगे डिटर्जेंट और कलर फिक्सर का इस्तेमाल करते हैं, पर आपको बता दें कि आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर इस समस्या को टाटा-बाय-बाय बोल सकती हैं।
चलिए नीचे लेख में जानिए ऐसे ही 3 देसी नुस्खों के बारे में, जो आपके सूती कपड़ों का रंग पानी में जाने के बाद भी फिक्स रखेंगे। ये तरीके न सिर्फ आसान हैं बल्कि बेहद किफायती भी हैं बल्कि इसके इस्तेमाल के बाद आपके पसंदीदा सूती कपड़ों की चमक और रंगत घंटों बाद भी वैसी ही बनी हुई है।
सूती कपड़ों का रंग न छूटे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हालांकि यह एक आम समस्या है, लेकिन आप कुछ देसी नुस्खों से इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। नीचे जानिए क्या हैं वे तरीके-
इसे भी पढ़ें- How To Do Laundry Fast: कपड़ों को घंटों तक पानी में भिगोकर रखने की झंझट खत्म, हफ्ते में एक बार फॉलो करें ये हैक्स
हम सभी रोजाना अपने किचन में नमक का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए करते हैं। अब ऐसे में आप नमक और फिटकरी को मिलाकर कपड़ों से रंग निकलने वाली दिक्कत को रोक सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
रसोई में हम सभी को बेकिंग सोडा और सफेद सिरका आसानी से मिल जाती है। ऐसे में आप सूती कपड़े को धुलते समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरीके की खास बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं- नीचे जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल-
नारियल पानी वाला हैक महंगा है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल आप सूती कपड़े के रंग को फिक्स करने के लिए कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे करें इसका प्रयोग-
इसे भी पढ़ें- बारिश में कीचड़ से कपड़ों पर लग गए हैं गंदे दाग? बिना घिसे और रगड़े इन 3 स्मार्ट हैक्स से बनाएं नए जैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।