
भारत 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दिन देश के लगभग हर हिस्से में हर्ष और उल्लास का माहौल रहता है। दरअसल, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान पूरी तरह से लागू किया गया था। इस ख़ुशी के मौके पर ही देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन राजधानी में राजपथ सड़क पर सांकृतिक परेड भी निकलती हैं। इस ख़ुशी के मौके पर लगभग हर कोई एक-दूसरे को बधाई संदेशों में माध्यम से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं।इस लेख में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा देशभक्ति संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप भी अपनों को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।
1-ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
हैपी रिपब्लिक डे!

2-फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
इसे भी पढ़ें:मकर संक्रांति के शुभ मौके पर इन चुनिंदा संदेशों से दीजिए अपनों को बधाई, हो जाएंगे खुश
3-बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान
हैपी रिपब्लिक डे!

4-राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
5-ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से!

6-देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
7-वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!

8-भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान
दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!
हैपी रिपब्लिक डे!
इसे भी पढ़ें:पोंगल के शुभ मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
9-ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!

10-मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा
आंचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखों
भारत माता आई हैं!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
11-आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!
12. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।