यह तो हम सब जानते ही हैं कि दिल्ली और यहां का खान-पान न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व भर में फेमस है। यहां घूमने-फिरने से लेकर शॉपिंग करने तक के लिए आपको कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी, जिसे हम सस्ते दामों पर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कई जगहों पर सामान हमें थोक के भाव भी मिल जाता है जैसे- सदर बाजार। मगर क्या आपको गुडगांव के सदर मार्केट के बारे में पता है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि गुड़गांव के इस मार्केट में आपको किफायती दामों पर हर तरह का सामान मिल जाएगा, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं।
यहां जाकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप दिल्ली के सरोजनी मार्केट को घूम रहे हैं। तो आइए जानते हैं गुरुग्राम के सदर बाजार के बारे में।
सदर बाजार गुरुग्राम के सबसे पुराने और फेमस इलाकों में से एक है। मुख्य तौर पर सदर बाजार गुरुग्राम और एनसीआर के बाकी हिस्सों को आपस में जोड़ता है जैसे जेल रोड, जॉन हॉल मार्ग, सदर बाजार रोड, जैकबपुरा रोड, न्यू रेलवे मार्ग, बसई, जैन मंदिर रोड, हनुमान मंदिर रोड आदि। यह बाजार बजट शॉपिंग और स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-मुंबई के दादर ईस्ट की इस मार्केट में 150 रुपये से भी कम में मिलेगी साड़ियां, झोला भर करें शॉपिंग
यह तो हम पहले ही बता चुके हैं कि सदर बाजार में किफायती दामों पर हर सामान मिलता है। अगर आपको कपड़े खरीदने हैं तो यहां एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक मनचाहे आउटफिट्स आसानी से मिल जाएंगे। आप वेडिंग के लिए सूट, साड़ी, लहंगा खरीदने यहां आ सकती हैं।
खरीदारी का सिलसिला बस यहीं खत्म नहीं होता। यह मार्केट सीजन के हिसाब से भी लगती है। जैसे अभी सर्दी आने वाली है ऐसे में आपको स्वेटर, जैकेट वूलन कुर्ते सब मिल जाएंगे। अगर आपको डेली वियर में पहनने के लिए दर्जनों ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं।
आप शायद यकीन न करें लेकिन यहां आपको केवल 300 रुपए में सैंडल मिल जाएंगी। ऐसे में आप 3-4 जोड़ी फुटवियर सस्ते दाम में ले सकती हैं। यहां से आप 500 रुपए में जूते भी खरीद सकती हैं। अगर आपको मोल भाव करना आता है तो दाम कम भी हो जाएंगे। (जानें दिल्ली की खान मार्केट क्यों है फेमस?)
अगर आप अपने घर को सजाने के लिए किफायती दामों पर सामान खरीदना चाहती हैं, तो यकीनन आपके लिए यह मार्केट बेस्ट है। आपको यहां थोक के रेट में बिस्तर, दीवान, सोफा आदि केवल 1000-1500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। साथ ही, आपको यहां हर तरह की थीम से जुड़ा सामान आसानी से मिल जाता है जैसे- जैसे- घर का सामान।
अगर आप स्ट्रीट फूड का मजा लेना चाहते हैं, तो सदर बाजार की गलियों को जरूर एक्सप्लोर करें। यह मार्केट स्ट्रीट फूड्सके लिए भी जाना जाता है, जहां पर सस्ते दामों पर स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे। आप सरदार जलेबी वाला, रेवारी स्वीट्स, बालाजी रेस्टोरेंट, गांधी जी पकौड़े वाले पर जरूर जाएं।
इसे ज़रूर पढ़ें-सस्ती शॉपिंग करने के लिए कानपुर की लाल बंगला मार्केट को करें एक्सप्लोर
आप यहां मेट्रो और बस से आराम से जा सकते हैं। अगर आप मेट्रो से जा रही हैं तो महावीर चौक स्टेशन तक आएं और 7 मिनट की दूरी पर सदर बाजार आपको दिख जाएगा।
वहीं, मार्केट से गुरुग्राम बस स्टेशन 1028 मीटर की दूरी पर है, जहां से आप 116, 116F, 122, AC-NCR, CS-11, DTC-NCR नंबर की बस ले सकती हैं।
इन मार्केट के अलावा आप गुरुग्राम में कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी शहनाज हुसैन की ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।