कराची कॉटन, लाहोरी पंजाबी कढ़ाई वर्क, इस्लामाबदी सूट, हैदराबादी शरारे, ओवरऑल लेटेस्ट और फैशनेबल पाकिस्तानी एथनिक आउटफिट्स खरीदने का मन है तो आपको इसके लिए पाकिस्तान जाने की जरूरत है, बल्कि भारत में ही आपको पाकिस्तान की मिनी मार्केट मिल जाएगी। यह मार्केट कहीं और नहीं बल्कि मुंबई में है और इस मार्केट का नाम है नाखुदा मोहल्ला। जी हां, नाम से ही यह जाहिर हो जाता है, कि यह एक इस्लामिक धर्म में विश्वास रखने वालों का इलाका है और यहां आपको पाकिस्तान से आए सूट, शरारे, साड़ी, लहंगे, गाउन आदि बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएंगे।
यहां कोई छोटी-मोटी मार्केट नहीं है बल्कि यह मुंबई की बड़ी मार्केट्स में से एक है और यह खासतौर पर एथनिक आउटफिट्स के लिए ही प्रसिद्ध है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां आपको डिजाइनर पाकिस्तानी आउटफिट्स कम दामों में मिल जाएंगे। अगर आप भी पाकिस्तानी कढ़ाई वर्क और डिजाइंस की दीवानी हैं, तो एक बार तो आपको इस मार्केट का चक्कर जरूर लगा लेना चाहिए। यहां आपको 250 रुपये से लेकर 3 हजार, 5 हजार रुपये तक में डिजाइनर कपड़े मिल जाएंगे। यह मार्केट मुंबई की मोहम्मद अली रोड पर स्थित है और आप यहां जाने के लिए बस या फिर कैब-ऑटो कुछ भी कर सकती हैं।
तो चलिए जानते हैं कि मुंबई की नाखुदा मोहल्ला मार्केट में क्या-क्या मिलता है और इस मार्केट की खासियत क्या है।
इसे जरूर पढ़ें- Cheap And Best Delhi Markets: यहां 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आपको मिल जाएंगे ट्रेंडी ओवर कोट और ब्लेजर
क्यों कहते हैं इस मार्केट को मुंबई की सबसे सस्ती मार्केट
यह बहुत ज्यादा फैंसी मार्केट नहीं है, यहां आपको बड़े-बड़े और ब्रांडेड शोरूम्स नहीं मिलेंगे, मगर रोड्स पर सलीके से लगी दुकानों कपड़े एक से बढ़कर एक नजर आएंगे। ऐसा नहीं है कि यहां केवल आपको पाकिस्तानी आउटफिट्स ही मिलेंगे, बल्कि आप यहां से हर तरह के कपड़े खरीद सकती हैं, मगर सबसे ज्यादा आपको सलवार कमीज की दुकाने मिलेंगी। आप यहां से हर तरह के लेटेस्ट ट्रेंड वाले सलवार सूट खरीद सकती हैं। आपको यहां रेडीमेड, सेमी स्टिस और रॉव मटेरियल सभी कुछ उपलब्ध हो जाएगा। बेस्ट बात तो यह है कि आपको 2000 रुपये तक में इतना अच्छा और डिजाइनर आउटफिट मिलेगा कि आप जब उसी तरह का आउटफिट किसी बड़े शोरूम में जाकर देखेंगी तो उसे जस्ट दोगुने दाम पर पाएंगे। पाकिस्तान में चल रहे फैशन को फॉलो करना चाहती हैं, तो आपको यहां पर हू-ब-हू वैसे ही आउटफिट मिलेंगे, जैसे आपने सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेसेस को पहने देखा है।
कपड़ों के अलावा यहां क्या मिलता है?
ऐसा नहीं है कि आप यहां से केवल आउटफिट ही खरीद सकते हैं, बल्कि यहां पर मेकअप, कॉस्मेटिक, एक्सेसरीज भी बहुत सारी शॅप हैं, जहां से आपको ब्रांडेड और अनब्रांडेड दोनों तरह का सामान मिल जाएगा। इतना ही नहीं, आपको यहां पर पर्स, बैग और गहने आदि भी मिल जाएंगे। साथ ही आपको यहां पर चूड़ी में बहुत अच्छा कलेक्शन मिलेगा। आप यहां से अपने आउटफिट की मैचिंग की एक्सेसरीज और अन्य चीजें भी खरीद सकती हैं। मतलब यह है कि आपको एक ही स्थान पर सब कुछ मिल जाएगा। यह बहुत बड़ी मार्केट है और यहां पर छुट्टी वाले दिन आप बिल्कुल मत आएं, वरना आप ठीक से शॉपिंग नहीं कर पाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- Mere Sheher Ka Jalwa: ईस्ट दिल्ली की इन मार्केट से करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की शॉपिंग
जम कर होती है बार्गेनिंग
यहां पर आप जो भी खरीद रही हैं, उसके दाम को लेकर आप खूब मोल भाव कर सकती हैं। यहां आपको 1500 रुपये का सामान मात्र 1000 रुपये में ही मिल जाएगा। यहां आपकी अच्छी बार्गेनिंग स्किल्स बहुत ज्यादा काम आएंगे। यहां आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकती हैं बाकि कैश करना चाहती हैं तो यहां आपको कई एक बैंक के एटीएम भी मिल जाएंगे। आपको यहां बहुत कम पैसों में खूब सारी शॉपिंग कर सकती हैं। हां, इस मार्केट में बहुत ज्यादा भीड़ होती है और तरह के लोग भी आते हैं, इसलिए आपको अपने पर्स और सामान का बहुत अधिक ध्यान देना होगा।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: justdial,unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों