सर्दियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में लोग शॉल, स्वेटर और जैकेट समेत कई विंटर वियर का सहारा लेकर सर्दी और ठंड से बचते हैं। सर्दियों के सीजन में महिलाओं को डेली वियर के लिए बहुत से कपड़े लगते हैं। लड़कियां और महिलाएं यदि वर्किंग हैं, तो पुछो ही मत उन्हें तो और ज्यादा कपड़े लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 500 से कम में वुलन कुर्तियों के कुछ कलेक्शन लाए हैं, जिसे आप ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। सस्ते होने के साथ साथ इन कुर्तियों के डिजाइन भी बहुत अच्छे हैं। सर्दियों के दिनों में अब आपको स्वेटर और जैकेट का ही बस सहारा नहीं लेना पड़ेगा, क्योंकि अब आपकी अलमारी में होगी वुलन सूट की बेहतरीन कलेक्शन।
ऑलिव कलर की यह कुर्ती आपके कॉलेज और ऑफिस दोनों के लिए ही परफेक्ट है। इस कुर्ती को आप फ्लिपकार्ट में 299 रुपये में खरीद सकते हैं। यदि आपको ऑलिव कलर नहीं पसंद है, यहां कुछ कलर ऑप्शन भी है। इस कुर्ती की रेटिंग की बात करें तो इसे 3.8 स्टार मिले हैं। पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में क्लासी इस सस्ते कुर्ती को सर्दियों के लिए बेस्ट है।
शॉर्ट वी नेक में बनी ये कुर्ती सस्ती होने के साथ साथ स्टाइलिश भी है। इस कुर्ती को आप फ्लीप कार्ट में 299 रुपये में खरीद सकती हैं। न्यूड कलर की इस कुर्ती में ब्लैक कलर के फ्लोरल डिजाइन बने हैं, जो कुर्ती के डिजाइन की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: शादियों की शॉपिंग हो या सर्दियों की, दिल्ली के इस मार्केट से करें सस्ते में खरीदारी
पाकिस्तानी वुलन कुर्ती की ये डिजाइन ऑफिस, कॉलेज और घर पहनने के लिए बढ़िया है। फ्लिपकार्ट में यह कुर्ती 474 रुपये में है और इस कुर्ती को 4 स्टार की रेटिंग भी मिली है। यह कुर्ती सिंपल होने के साथ साथ एलिगेंट है, इसमें लाल रंग के ऊनी धागे से एंब्रॉयडरी हुआ है। यह ब्लैक और रेड कलर की एंब्रॉयडरी के साथ आ रही है, जिसे आप रेड कलर के पैंट या फिर लैंगिस के साथ पेयर कर सकती हैं।
मरून कलर की ये फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ती ऑफिस वियर के साथ-साथ ट्रेडिशनल वियरके लिए एकदम सही है। 3.5 रेटिंग के साथ 489 रुपये में आपको यह कुर्ती मिंत्रा पर मिल जाएगी। दिखने में यह कुर्ती काफी प्यारी और सुंदर लग रही है। वुलन की इस कुर्ती के साथ आप क्रीम या फिर ब्लैक कलर के बॉम वियर के साथ पेयर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सस्ते में चाहिए कंबल तो दिल्ली के इस मार्केट से करें खरीदारी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: myntra, Flipkart
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।