सस्ते दामों में मनचाहे कपड़े, यह लड़कियों से कहे गए सबसे खूबसूरत शब्दों में से एक है। ज्यादातर लड़कियां सस्ते दामों में शॉपिंग करने के लिए सरोजनी मार्केट जाया करती है। लेकिन दिल्ली में सरोजनी के अलावा भी कई ऐसे मार्केट्स हैं, जहां आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़े मिल जाएंगे। मिनी सरजोनी के नाम से जाना जाने वाली नजफगढ़ मार्केट भी अपने सस्ते सामानों के कारण बेहद फेमस हो। यह मार्केट पश्चिम दिल्ली में स्थित है, जहां पहुंचने के लिए द्वारका मेट्रो स्टेशन से ग्रे लाइन पकड़नी होगी। ऐसे में आप शनिवार या रविवार की शॉपिंग के लिए नजफगढ़ मार्केट का रुख सकती हैं। यह मार्केट सरोजनी मार्केट टी कॉपी है, यहां आपको बेहद सस्ते दामों में कपड़े, चप्पलें और फैशन से जुड़ा हर सामान बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आप बेहद सस्ते दामों में खरीदारी कर सकती हैं।
ट्रेंडी ड्रेसेस का कलेक्शन-
सरोजिनी नगर की तरह नजफगढ़ मार्केट में भी ट्रेंडी टॉप्स का कलेक्शन काफी अच्छा है। 100 से 200 रुपये की कीमत में यहां पर आपको ट्रेंडी टॉप और ड्रेसेस बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे। अब 100 रुपये भला इससे बेहतर क्या ही मिल सकता है। इसके अलावा 200 से 300 रुपये में आपको पार्टी वियर टॉप्स भी मिल जाएंगे। इसलिए अगर आप नजफगढ़ के के आसपास रहती हैं तो यहां एक बार शॉपिंग जरूर करें।
विंटेज टी शर्ट्स की करें खरीदारी-
आजकल विटेज टी-शर्ट्स काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप यहां से ट्रेंडी विंटेज टी-शर्ट और शर्ट्स की खरीदारी कर सकती हैं। इसके अलावा आपको यहां से क्रॉप टॉप या क्रॉप शर्ट की शॉपिंग भी मिल जाएंगे, जिनके दाम बेहद किफायती हैं। 250 रुपये से 300 के बीच में यहां पर आपको विंटेज शर्ट आसानी से मिल जाएंगे।
लहंगा शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट है जगह-
अगर आपको वेडिंग सीजन के लिए लहंगे की खरीदारी करना है, तो ऐसे में नजफगढ़ की मार्केट बिल्कुल परफेक्ट है। बता दें कि यहां पर आपको 3000 से 7000 रुपये की कीमत में शानदार लहंगा कलेक्शन मिल जाएगा। बजट में लहंगा और साड़ी की शॉपिंग के लिए दिल्ली की इस मार्केट को विजिट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें- चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
फुटवियर की करें शॉपिंग-
कुछ लोगों को स्टाइलिश फुटवियर का बेहद शौक होता है, ऐसे में आप दिल्ली की नजफगढ़ मार्केट से हील्स या सैंडल खरीद सकती हैं। यहां पर फुटवियर की कीमत 200 रुपये से लेकर 500 रुपये के आसपास है। आप खुद ही सोचें कि क्या इतना अच्छा माल कहीं मिल सकता है क्या ? बेशक नहीं तो ऐसे में इस मिनी सरोजिनी को एक्सप्लोर करने जाएं।
इसे भी पढ़ें- सरोजनी से भी कम दाम में मिलती हैं यहां चीजें, उत्तम नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर
ज्वेलरीज-
सरोजिनी की तरह यहां पर भी आपको नई ट्रेंडी आर्टिफिशियल ज्वेलरीज मिल जाएंगे। जो सस्ती होने का साथ-साथ आपकी खूबसूरती भी बढ़ाएगीं। आपकी आर्टिफिशियल ज्वलरीज की खरीदारी 100 से 150 रुपये में बड़ी ही आसानी से हो जाएगी।
तो ये थी दिल्ली के नजफगढ़ मार्केट से जुड़ी जरूरी जानकारियां, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए। आपको हमारा आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।