Jaipur Best Market: राखी इस साल 9 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में जयपुर में रहने वाले लोग सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए जगह तलाश रहे हैं। बापू बाजार इस मौके के लिए बेस्ट है, जहां लड़कियों और पुरुषों दोनों के लिए गिफ्ट्स, कपड़े और श्रृंगार की चीजें सस्ते दामों में मिलती हैं। आप यहां बहनों के लिए राखी गिफ्ट्स ले सकते हैं और बहनें खुद के लिए सूट, साड़ियां, दुपट्टे और एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर के बापू बाजार के बारे में और वहां पहुंचने की जानकारी देंगे।
बापू बाजार में आपको क्या-क्या मिलेगा? (Jaipur Famous Market)
- यह राजस्थानी कपड़ों और जूतियों की शॉपिंग के लिए भी फेमस है।
- बापू बाजार अपने चमड़े के उत्पादन और मोजड़ी जूते के लिए खास जाना जाता है।
- इस मार्केट में कपड़ा, इत्र, साड़ी और बलुआ पत्थर पर बने अनोखे डिजाइन वाली चीजें भी मिलेंगी।
- इस मार्केट में आपको चमड़े से बनी जूती और चप्पलों की जितनी वेराइटी देखने को मिलेगी, शायद ही कहीं और मिले।
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी-बड़ी दुकानें है।
- इसके साथ ही साड़ी शॉप भी अच्छी-अच्छी मिलेंगी।
- इयररिंग्स पायल लाख से बनी चूड़ियों के साथ-साथ कलरफुल सिल्क धागे से बनी चूड़ियां भी खरीद सकती हैं।
- जयपुरी ज्वेलरी खरीदने के शौकीन लोग यहां शॉपिंग के लिए आ सकते हैं।
- जयपुरी कढ़ाई के अलावा यहां पल्ली का कम और घटा पट्टी की भी काफी वैरायटी देखने को मिलेगी।
- जयपुरी रजाई हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट आइटम जैसी काफी चीजें लोग यहां से खरीद कर लेकर जाते हैं।
- इसमें पूरा काम हाथों से किया गया होता है, इसमें किसी भी तरह का मशीन का उपयोग नहीं होता।
- कठपुतलियां भी इस मार्केट में बिकती हैं।
- यहां आपतरह-तरह कीडिजाइनर चुड़ियांखरीद सकती हैं।

जयपुर की सबसे सस्ती मार्केट कौन सी है? (Jaipur Cheapest Market)
जयपुर के बापू बाजार को यहां की सस्ती मार्केट में से भी एक माना जाता है। यहां आपको एक से एक जूती, मोजड़ी, जूते और सैंडल्स की भी शॉपिंग कर सकती हैं। अगर इस बार राखी पर आप अपनी बहन को कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं।
बापू बाजार कितने बजे खुलता है? (Bapu Bazar Timings)
- यह मार्केट सुबह 10:30 बजे से लेकर रात को 10:00 बजे तक खुला रहता है।
- जयपुर के सिंधी कैंप से 4 किलोमीटर की दूरी पर यह स्थित है।
- यहां आप ऑटो या फिर ई रिक्शा से पहुंच सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों