बचाना चाहती हैं अपनी मेहनत की कमाई तो पटना की इस मार्केट से करें गर्मी के कपड़ों की खरीदारी, कम दाम में मिलेंगी बेस्ट चीजें

शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट की पूरी जानकारी इंटरनेट या आस-पास के जानकर लोगों से ले सकती हैं। ऐसा करने से आपको काफी मदद मिलेगी।

 
patna khetan market

ढेर साड़ी शॉपिंग करने के बाद भी खूब सारे पैसे बचाना किसको पसंद नहीं होता है? इसके लिए आप और हम ऑनलाइन खरीदारी से लेकर मार्केट में जाकर मोल-भाव भी करते हैं। बदलते दौर और बढ़ती महंगाई के चलते कम दाम में अच्छी क्वालिटी की चीजें मिल पाना कई बार थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

वहीं पटना में मौजूद यह मार्केट आपके लिए यह काम भी काफी हद तक आसान कर देगी। तो आइये आज हम जानते हैं पटना की मशहूर खेतान मार्केट के बारे में जहां से आप कम से कम दामों में गर्मी के कपड़ों की खरीदारी कर सकती हैं।

खेतान मार्केट की खासियत क्या है?

patna khetan market shopping

  • पटना में स्थित यह मार्केट वैसे तो वेडिंग शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है, लेकिन आपको यहां समर कलेक्शन भी काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगा।
  • इस मार्केट में न केवल कपड़े बल्कि जूते, एक्सेसरीज, लेस और अन्य फैब्रिक से जुड़ी चीजें भी मिल जाएंगी।
  • पटना की यह मार्केट कम दाम के कारण जानी जाती है।
  • इसके अलावा आपको यहां ड्रेस मटेरियल में भी काफी बड़ा कलेक्शन और वेरायटी भी देखने को मिल जाएगा।
  • शॉपिंग करके थक जाये तो स्ट्रीट फ़ूड का आनंद भी आप ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अमृतसर की इस मार्केट में पंजाबी जूती से लेकर फुलकारी दुपट्टे तक, मिल जाएंगी काफी चीजें

कैसे पहुंचे खेतान मार्केट?

अगर आप काफी ज्यादा शॉपिंग करने के लिए इस मार्केट में आने वाली हैं तो प्राइवेट ट्रांसपोर्ट ही लेकर आयें अन्यथा आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी यहां आने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्या है खेतान मार्केट का समय

इस मार्केट का समय सुबह 11 से रात 10 बजे तक होता है। वहीं रविवार को छोड़कर यह मार्केट बाकि के 6 दिन खुली ही रहती है।

अगर आपको पटना की यह मार्केट पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP