अमृतसर की इस मार्केट में पंजाबी जूती से लेकर फुलकारी दुपट्टे तक, मिल जाएंगी काफी चीजें

किसी भी मार्केट में शॉपिंग करने से पहले आपकोवहां के बारे में जान लेना जरूरी होता है। इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।

katra jaimal singh market for tourist

कहीं घूमने जाएं और वहां जाकर शॉपिंग न करें? ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है। वहीं कल्चर से जुड़ी चीजें खरीदना हम सभी पसंद करते हैं। पंजाबी स्टाइल लगभग सभी जगह पसंद किया जाता है। वहीं गोल्डन टेम्पल के पास स्थित मार्केट में आपको इसकी काफी बड़ी झलक नजर आ ही जाएगी।

टूरिस्ट हो या आस-पास रहने वाले लोग, लगभग सभी यहां आकर शॉपिंग करते हैं। हम बार कर रहे हैं अमृतसर में स्थित कटरा जयमल सिंह बाजार की। तो आइये जानते हैं इस मार्केट से जुड़ी कुछ खास बातें। साथ ही, बताएंगे यहां मोल-भाव करने के कुछ आसान टिप्स-

क्या है गोल्डन टेम्पल के पास मौजूद इस मार्केट की खासियत?

amritsar bangles

  • अमृतसर में खाने-पीने के अलावा आपको पंजाबी स्टाइल फैशन में कई तरह की चीजें देखने को मिल जाएंगी।
  • इस मार्केट में आपको फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।
  • यहां आपको कढ़ाई वाले सलवार-सूट में भी काफी कलर्स देखने को मिल जाएंगे।
  • इसके अलावा आपको यहां पंजाबी स्टाइल जूती या गुर्काबी में काफी कलरफुल डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
  • अपने लिए रग-बिरंगी चूड़ियां खरीदना चाहती हैं तो यहां आपको मेटल से लेकर कांच में काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
  • एक्सेसरीज की बात करें तो अपको यहां लगभग हर वेरायटी के इयररिंग्स देखने को मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: कपड़ा खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, नैंसी त्यागी की तरह आप भी बना सकती हैं अपनी मनपसंद ड्रेस

कैसे पहुंचे कटरा जयमल सिंह मार्केट?

phulkari dupatta ()

इस मार्केट में जाने के लिए आप कोशिश करें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मदद लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मार्केट में पर्सनल ट्रांसपोर्ट लाना मना है और आपको यहां आपको काफी चलना पड़ सकता है।

क्या है कटरा जयमल सिंह मार्केट का समय

jutti designs

वैसे तो कटरा जयमल सिंह बाजार रोजाना खुला ही रहता है, हालांकि कुछ दुकानें रविवार को बंद रहती हैं। लेकिन बाकी की मार्केट खुली ही रहती है।

अगर आपको अमृतसर की यह मार्केट पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP