दिल्ली/एनसीआर की खास बात यह है कि यहां आपको हर जगह पर बेहतरीन कैफेज और रेस्तरां मिल जाते हैं। कुछ कपल्स के बीच पॉपुलर हैं तो किसी के बारे में लोगों को खास जानकारी नहीं है। हम अब तक आपको दिल्ली/एनसीआर के कई सारे रेस्तरां और कैफेज के बारे में बता चुके हैं। आज फिर एक बहुत ही वाइब्रेंट और कूल वाइब वाले कैफे के बारे में आपको बताएंगे।
यह कैफे गुरुग्राम के फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर स्थित है और इसे एनसीआर का सबसे बड़ा कैफे माना जाता है। इस कैफे की ओनर सलोनी अग्रवाल हैं जिनका कहना है कि इस रेस्तरां की यूएसपी है कि आप यहां जहां तक नजरें घुमाएं, बेहतरीन वाइब्स और अच्छी तस्वीरों के लिए बेस्ट कोने पाएंगे। उनका कहना है कि जब आपको लगे कि आप गोवा नहीं जा पा रहे हैं तो गोवा की पूरी फील पाने के लिए सोलास्ता कैफे में जाया जा सकता है।
चूंकि वैलेंटाइन्स स्पेशल है तो सलोनी ने अपने कैफे के मेनू को खासतौर से क्यूरेट किया है और कपल्स को इस मौके पर बहुत कुछ खास भी मिलने वाला है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इस कैफे के बारे में थोड़ा और थोड़ा विस्तार से।
कैसा है मेनू?
ऐसा नहीं है कि आपको यहां बस एक ही कुजीन मिलेगी। आप यहां क़न्टिनेंटल से लेकर नॉर्थ इंडियन, चाइनीज़ और एशियन कुजीन का मजा भी ले सकते हैं। सूप से लेकर फिटनेस फ्रीक्स के लिए हेल्दी सलाद के ऑप्शन भी है। मजेदार और स्वादिष्ट इंग्लिश फूड के लिए भी यह कैफे एक अच्छी चॉइस हो सकता है। पिज्जा, पास्ता, सैंडविच हो या मेनकोर्स, इनके मेनू में तमाम वैरायटीज़ हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें नहीं थकेंगी। कमाल की बात यह है कि जितना वास्ट मेनू है, उतना स्वादिष्ट यहां का खाना भी है।
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम आएं तो इन रेस्टोरेंट्स को जरूर करें एक्सप्लोर, मिलेंगे कई बेहतरीन स्वाद
क्या है खास?
वैलेंटाइन वीक के लिए खास तौर से बना मेनू में आपको सबकुछ रोमांटिक मिलने वाला है। इनका वैलेंटाइन स्पेशल फूड हार्ट शेप में क्यूरेट किया हुआ है। हार्ट शेप पिज्जा, हार्ट शेप कॉर्न्स, हार्ट शेप वाले पीटा ब्रेड, फलाफल और हम्मस जैसी कई डिशेज आप ऑर्डर कर सकते हैं।
अगर आपको क्रंची और सॉफ्ट का मिलाजुला कॉम्बिनेशन ट्राई करना है तो आपको फलाफल जरूर ट्राई करने चाहिए।
स्टार्टर के तौर पर आप दही कबाब ट्राई कर सकते हैं, जिसे भी बहुत यूनिक अंदाज में तैयार किया गया है।
इसी तरह मंचूरियन और पनीर की डिशेज तो आपने बिल्कुल भी हार्ट शेप के ट्राई नहीं किए होंगे। अगर स्वाद के साथ-साथ आंखों के लिए भी ट्रीट खोज रहे हैं तो इसका मजा ले सकते हैं।
ये है दिलचस्प बात-
देखिए लोग किसी भी रेस्तरां में जाते हैं तो खाने के लिए और उसकी अच्छी वाइब के लिए। अगर आपको अमेजिंग इंटीरियर्स, फ्यूजन फूड और शानदार एंबियंस मिल रहा है तो हुई न वो जगह परफेक्ट! इन चीजों के लिए गुरुग्राम का यह कैफे एकदम सही चॉइस है।
अगर आपको अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ प्राइवेट समय बिताना है तो इनका मून कबाना चुना जा सकता है। कपल्स के लिए खास टेंट कबाना है (दिल्ली के केबिन रेस्तरां)।
फ्रेंड्स ग्रुप के लिए शेड्स के अलग कॉर्नर हैं और अलग से लॉन एरिया भी है। फैमिल पार्टी हो या कॉर्पोरेट मीट-अप्स, यहां आसानी से हो सकता है।
ऑथेंटिक कुजीन, फाइन-डाइनिंग और परफेक्ट डेस्टिनेशन के लिए कैफे सोलास्ता अपनी लिस्ट में शामिल जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली NCR के इस रेस्टोरेंट में मिलेगा कश्मीरी व्यंजनों का असली स्वाद, आप भी करें ट्राई
जगह- सोलास्ता कैफे, फरीदाबाद, गुड़गांव रोड, ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम, हरियाणा
कीमत- 1200 रुपये, दो लोगों के लिए
रिजर्वेशन- +91 7074797979
इसकी वाइब्स और फूड हमें तो बड़ा मेजदार लगा। अब आप भी अपने पार्टनर को वैलेटाइन्स डे पर यहां ले जाना बिल्कुल न भूलें। अगर आपने पहले ही इस जगह को एक्सप्लोर किया है तो अपने एक्सपीरियंस हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर शेयर करें।
हमें उम्मीद है यह रिव्यू पढ़कर आपको भी मजा आएगा। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही रिव्यूज पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।