शुक्र मनाइए कि आप ऐसे देश में रहती हैं जहां पेट भरने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। PG में रहने वाली लड़कियों या single mothers के लिए तो ये स्ट्रीट फुड्स गिफ्ट वाउचर की तरह हैं। क्योंकि जब कभी भी कुछ अच्छा खाने का मन करे तो इन स्ट्रीट फुड्स में से कुछ भी खाकर अपने मुंह का स्वाद अच्छा कर सकती हैं।
और अच्छा खाने का मन तो हमेशा कर जाता है।
इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्पेशल स्ट्रीट फुड्स की लिस्ट लाए हैं जो आपके मुंह का स्वाद भी बना देंगे और आपका वॉलेट भी हल्का नहीं होगा। कई बार बच्चे भी काफी जिद कर जाते हैं और बच्चों की जिद को टालना अच्छा भी नहीं लगता। खासकर पैसों की कमी से बच्चों की जिद पूरी ना कर पाने का अफसोस पैरेंट्स को काफी होता है। लेकिन खाने के मामले में आपको ये अफसोस नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि ये फुड्स काफी सस्ते होते हैं और आपको अपने घर के पीछे वाली मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
Month end की Party
ये स्ट्रीट फुड्स महीने के अंत में होने वाली पार्टी का भी बोझ संभाल सकते हैं। जैसे कि किसी का बर्थडे महीने के अंत में आता है तो इन जगहों से चीजें मंगवाकर अपने दोस्तों को पार्टी दे सकती है। खुद मेरा बर्थ डे महीने के अंत में आता है। मैंने भी अपने दोस्तों को इस स्ट्रीट फुड्स से ही पार्टी दी थी। इसलिए इन्हें नजरअंदाज ना करें।
आपको विश्वास ना हो तो एक नजर इस लिस्ट में डालें जिसमें इनके दाम भी लिखे हैं।
और अंत में बात करते हैं सबका पसंदीदा डोसा की।
Read More Articles