herzindagi
image

Karwa Chauth 2025: व्रत खोलने के बाद पेट को आराम देंगे ये हल्के-फुल्के व्यंजन, म‍िलेगी इंस्‍टेंट एनर्जी

करवा चाैथ का व्रत रख रहीं हैं तो आपको अपनी सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ध्‍यान रखना होगा। दरअसल, दि‍नभर व्रत रखने के बाद आपको रात में कुछ हल्‍का खाना चाह‍िए। इससे आपके पेट को आराम भी मि‍लेगा और आप तरोताजा महसूस करेंगी। हम यहां  आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 16:15 IST

करवा चाैथ का व्रत सभी सुहागि‍न मह‍िलाओं के ल‍िए बहुत खास होता है। इस द‍िन मह‍िलाएं अपने पत‍ि की लंबी उम्र के ल‍िए न‍िर्जला व्रत रखती हैं। रात में चांद न‍िकलने पर पूजा करने के बाद ही कुछ खाती-पीती हैं। पूरे द‍िन कुछ न खाने-पीने ये शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है। पेट भी लंबे समय से खाली रहता है। ऐसे में चांद दिखने के बाद व्रत खोलते समय ध्यान रखना जरूरी है कि तुरंत बहुत मसालेदार या तला-भुना खाना खाने से बचना चाह‍िए। ऐसा करने से गैस, जलन या पेट दर्द जैसी परेशानी हो सकती है।

कहते हैं क‍ि व्रत खोलने के बाद आपको कुछ हल्‍का ही खाना चाह‍िए। इससे आपका डाइजेशन भी नहीं ब‍िगड़ेगा। आप थोड़ी देर बाद अपनी पसंद का खा सकती हैं। आज हम ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्रत के बाद शरीर को एनर्जी देंगे और पेट को आराम भी पहुंचाएंगे। आइए जानते हैं -

छाछ

व्रत खाेलने के बाद आप एक गिलास ठंडी छाछ पी लें। ये पेट के ल‍िए सबसे अच्छा माना जाता है। ये डाइजेशन को बेहतर तो बनाता ही है, साथ ही आपको एनर्जी भी देता है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम और विटामिन B12 की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है।

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर चावल के मीठे व्यंजन को धागे में पिरोकर गले में क्यों बांधती हैं महिलाएं? जानें तमिलनाडु की इस अनोखी परंपरा का महत्व

aloo chat

उबले आलू का चाट

थोड़े से उबले हुए आलू में नींबू, जीरा, काला नमक और धनिया डालकर आप व्रत के बाद खा सकती हैं। ये बहुत हल्का और झटपट बनने वाला ऑप्शन है। चाहें तो ऊपर से थोड़ी दही डाल लें। इससे स्वाद और भी बढ़ जाएगा। आप एनर्जेट‍िक महसूस करेंगी।

साबूदाने की खीर

व्रत के बाद कुछ मीठा खाने का मन करे तो साबूदाने की खीर एकदम परफेक्ट है। ये पेट में भारी नहीं पड़ती और एनर्जी भी देती है। इसे दूध और थोड़ा सा गुड़ डालकर बनाएं। ये एक हेल्‍दी ऑप्‍शन भी है।

फ्रूट सलाद

फल हमेशा शरीर को एनर्जी देते हैं और हाइड्रेट भी रखते हैं। ऐसे में आप व्रत खोलते समय पपीता, केला, सेब या अनार जैसे फलों का सलाद बनाकर खा सकती हैं। इनमें नेचुरल शुगर होती है, जो थकान दूर करती है और पेट को भी हल्का रखती है।

मूंग दाल खिचड़ी

अगर आप कुछ हेल्‍दी खाना चाहती हैं तो मूंग दाल की खिचड़ी सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन है। आप तड़का लगाकर इसे बना सकती हैं। दही या घी के साथ खाने से पेट भरा भी रहेगा और भारीपन भी महसूस नहीं होगा।।

vegetable upma

वेज‍िटेबल उपमा

अगर आप साउथ इंड‍ियन ड‍िश में कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो वेज‍िटेबल उपमा एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। ये पेट के ल‍िए भी हल्‍का होता है, साथ ही आपकाे एनर्जेट‍िक भी रखेगा।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth पर राशि अनुसार जानें क्‍या खाकर व्रत खोलने से पूरी होगी मनोकामना

व्रत खोलने के बाद आप इन्‍हें खा सकती हैं। ये आपको इंस्‍टेंट एनर्जी भी देंगे, साथ ही डाइजेशन को भी बेहतर बनाएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।