फिल्मों में विदेश की लोकेशन्स देखकर आपका भी मन करता होगा कि काश! हम भी वहां जा पाते। सोशल मीडिया पर स्टार्स हमेशा अपनी फेवरेट जगहों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
क्या आपको पता है कि लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया कितना लोकप्रिय है। जिस तरह भारत के अलग-अलग राज्य में फेमस स्ट्रीट फूड मार्केट है, उसी तरह इस जगह पर भी जाने-माने मार्केट्स हैं।
यहां का फूड और मार्केट सीन बहतु ग्रैंड है, इसलिए आज हमने सोचा कि भारत की मार्केट्स के बारे में तो आप पढ़ते रहते हैं। क्यों न हम आपको कैलिफोर्नियां के बारे में भी बताएं। यहां के स्ट्रीट फूड मार्केट के बारे में आप भी जानें ताकि कभी भविष्य में यहां जाने का प्लान करें, तो इन मार्केट्स को आप भी एक्सप्लोर कर सकें।
ग्रैंड सेंट्रल मार्केट
सोचिए जिस मार्केट का नाम ही ग्रैंड है, वो कितनी ग्रैंड होगी। यह कैलिफोर्नियां की टॉप फेवरेट जगहों में से एक है। वेजेटेरियन से लेकर नॉन वेजिटेरियन फूड आइटम्स, रामेन, टैको और बहुत कुछ यहां खाया जा सकता है। फल, सब्जियों से लेकर बेकरी की शॉप्स भी यहां कम नहीं हैं। यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ रहती है, जहां वे अपनी फूड क्रेविंग्स को शांत करने के लिए आते हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के ऐसे स्ट्रीट फूड मार्केट जिन्हें एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर क्या किया?
वैली अर्बन मार्केट
जैसे अपने यहां अलग-अलग राज्यों में दिन के हिसाब से मार्केट फेमस है। यह मार्केट भी ठीक वैसी है। हर शनिवार को यह ओपन मार्केट सजता है, जहां 20-22 लोकल फूड वेंडर्स आते हैं। इतना ही नहीं, कुछ तो फेमस सेलिब्रिटी शेफ्स के बूथ भी होते हैं। यह एक ओपन एयर मार्केट है, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ वीकेंड का मजा लेने आते हैं। अगर आप कैलिफोर्निया जाएं, तो इस जगह के बारे में स्थानीयों से जरूर पूछिएगा।
ग्वातेमालान नाइट मार्केट
क्या आप एलए में रहकर ग्वातेमाला कुजीन का मजा लेना चाहेंगे? ग्वातेमाला के फूड कल्चर को जानने के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है। यह नाइट मार्केट फूडीज के लिए एक जन्नत की तरह है। यह कई सारे वेंडर्स तरह-तरह के व्यंजन और ग्वातेमालान स्ट्रीट फूड के साथ हाजिर होते हैं। सॉसेज से लेकर स्ट्यू तक आप यहां ढेरों ऑप्शन से चुनाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह काफी अफॉर्डेबल मार्केट भी है, जहां आपको बजट की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
स्मोर्गासबर्ग
शहर के सबसे शानदार इलाके अलामेडा में यह मार्केट स्थित है। यह एक पॉप-अप मार्केट है, जो हर रविवार को लगती है। यहां कई सारे फूड स्टॉल्स के साथ-साथ अन्य चीजें भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहीं, हर महीने के तीसरे रविवार को यहां एक विंटेज मार्केट लगती है। यहां से आप कपड़े, कसेट और सीडी खरीद सकते हैं। यहां कई लोकप्रिय कैफे और रेस्तरां भी है, जहां यंगस्टर की भीड़ लगी रहती है। अगर आप बेस्ट बार्बेक्यू हैम या डोनट ढूंढ रहे हैं, तो यह प्लेस आपके लिए बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली जाएं तो यह 5 स्ट्रीट फूड जरूर खाएं
केटाउन नाइट मार्केट
अमेरिका में रहकर अगर एशियन मार्केट देखनी है, तो यह वो जगह है। इसे एक ट्रेडिशनल एशियन नाइट मार्केट कहा जाता है। यह अपने कम्यूनिटी फेस्टिवल के लिए भी जानी जाती है और यहां इंटरनेशनल और लोकल टैलेंट्स लाइव परफॉर्मेंस देते हैं। 100 से भी ज्यादा फूड और मर्चेंडाइस वेंडर्स के कारण यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
इसके अलावा भी ऐसी कई स्ट्रीट फूड मार्केट्स हैं, जो कैलिफोर्निया की शान बढ़ाती हैं। अगर आपने कभी लॉस एंजलिस की किसी मार्केट को एक्सप्लोर किया है, तो अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों