एक महिला करवा चौथ के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक होती है। वे खुशी-खुशी घर के सारे काम करने के बाद भी आपके लिए छप्पन भोग तैयार करती है। ऐसे में क्या आपका फर्ज नहीं बनता कि आप उनके लिए कुछ स्पेशल करें? इस करवा चौथ पर व्रत खोलने के बाद उन्हें किसी अच्छी डेट पर लेकर जाएं। एक रोमांटिक डेट प्लान करें, जिसमें फाइन डाइनिंग के अनुभव के साथ आपके साथ खूबसूरत पल बिताने का मौका उन्हें मिले। सजधज कर वह आपके साथ बेहतरीन खाने का आनंद ले सकें।
इससे बेहतर सरप्राइज उनके लिए क्या होगा? अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि एक परफेक्ट डेट के लिए कहां जाना चाहिए, तो हम आपके लिए ले आए हैं दिल्ली और एनसीआर के कुछ बेहतरीन रेस्तरां के ऑप्शन्स। यहां आप अपने पार्टनर के साथ खूब मस्तीभरा समय एन्जॉय कर सकते हैं।
View this post on Instagram
अगर आप इंदिरापुरम और गाजियाबाद के आसपास रहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। नून मिर्च एक बहुत सुंदर रेस्तरां हैं। इसका इंटीरियर, कंफर्टेबल वाइब्स और भव्य डेकोरेशन इसे फाइन डाइनिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाती है। आप इस अद्भुत जगह में पार्टनर के साथ खाना ही नहीं, रोमांटिक गानों पर भी थिरक सकते हैं। जहां तक खाने की बात करें, तो यहां का डबल चीज़ कोफ्ता, कॉर्न चीज़ ग्रिल्ड कबाब, चेट्टीनाड बिरयानी और चीज एंड चिली पराठा बहुत पसंद किया जाता है। इनका अलग बार सेक्शन भी है और आप आसानी से यहां के लिए टेबल भी बुक करवा सकते हैं।
जगह- नून मिर्च, थर्ड फ्लोर, डी मॉल, इंदिरापुरम, गाजियाबाद
समय- दोपहर 12 बजे- रात 12 बजे तक
कीमत- 2,000 रुपये, दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में इन जगहों पर करें रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर, बजट में बीतेगी यादगार शाम
गुरूग्राम की ऐसी कई जगहें हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं। जब हम रोमांटिक प्लेसेस की बात करते हैं, तो गुरूग्राम का यह सुंदर रेस्तरां जरूर याद आता है। इस बेदह सुंदर मेडिटेरेनियन रेस्तरां को अद्भुत कैबाना स्टाइल में तैयार किया गया है। इसका शानदार आउटडोर भी एक भव्य माहौल क्रिएट करता है। लाइट और ऑफ व्हाइट डेकोर एक सूदिंग वाइब प्रदान करता है। एक प्राइवेट कैंडलनाइट डिनर के लिए यह जगह काफी ज्यादा पसंद की जाती है। इनका इटालियन कुजीन सबसे ज्यादा फेमस है। आप मेन्यू से अरन्सिनी डि रिसो, मोज़ेरेला डि बुफ़ाला कैम्पाना, पालक टस्कन, आदि कई चीजें ऑर्डर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
जगह-लडेरा, क्लेरेंस होटल, प्लॉट 363, सेक्टर 29, गुड़गांव
समय-शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक
कीमत- 4,000 रुपये, दो लोगों के लिए
View this post on Instagram
इस रेस्तरां का एंबीयेंस मॉर्डन और सोफिस्टिकेटेड है। स्टाइलिश डेकोर और बड़ी खिड़कियों से आप दोपहर में भरपूर रौशनी पाते हैं, तो रात को बाहरी व्यू निहार सकते हैं। ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित यह रूफटॉप कैफे अपने रोमांटिक माहौल के लिए जाना जाता है। जहां तक मेन्यू की बात है, तो इनका खाना मुझे बहुत अच्छा लगा और मुझे उम्मीद है कि आपको भी पसंद आएगा। इनका स्पेशल डबल डैग्रन स्प्रिंग रोल, कॉटेज चीज डिमसम, ड्रम्स ऑफ हेवन, पिज्जा और अन्य डिशेज लाजवाब हैं। आप भी अपने पार्टनर के साथ यहां हसीन शाम जरूर बिताएं।
कहां-बोकन-36, सामुदायिक केंद्र, ईस्ट ऑफ कैलाश
समय- दोपहर 12 बजे- रात 12 बजे तक
कीमत- 1500 रुपये, दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: नॉर्थ दिल्ली स्थित इस शानदार कैफे में उठाएं लजीज व्यंजनों का लुत्फ
अब अपने पार्टनर के संग आप भी इन जगहों को एक्सप्लोर जरूर करें और उनके और अपने दिन को खास बनाएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।