इंडिया की इन मोस्ट रोमांटिक प्लेस में एक बार घूमकर आएं जरूर

अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक हॉलिडे प्लान कर रही हैं तो इंडिया की जगहों पर घूमने जरूर जाएं।

Mitali Jain
main most romantic places in india

शादी के बाद हनीमून पीरियड यकीनन किसी भी कपल की लाइफ का बेस्ट टाइम होता है। इसके बाद रोज के कामकाज, घर व बाहर की जिम्मेदारियों में महिलाएं इस हद तक बिजी हो जाती हैं कि उनकी मैरिड लाइफ से रोमांस धीरे-धीरे गायब ही होने लगता है। फिर उनके रिश्ते में वह नवीनता व उत्साह दिखाई नहीं देता, जो शादी के शुरूआती दिनों में नजर आता है।

इसे जरूर पढ़ें: भारत के करीब की इन फॉरेन लोकेशन्स में घूमना है बेहद सस्ता, फौरन बना लीजिए घूमने का प्लान

लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके रिश्ते में फिर से वह नयापन व उत्साह पैदा हो तो आप दोनों एक छोटा सा ब्रेक लें और अपने हनीमून पीरियड के उन बेहतरीन लम्हों को दोबारा जीने की कोशिश करें। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कम बजट एक बेहतरीन हॉलिडे पर जाना चाहती हैं तो इसके लिए आप इंडिया की इन जगहों को चुन सकती हैं। आज हम आपको इंडिया की उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद ही रोमांटिक मानी जाती हैं और इसलिए किसी भी कपल के हॉलिडे के लिए यह जगहें बेस्ट हैं-

गोवा

Goa most romantic place

देश का यह छोटा सा राज्य किसी पहचान का मोहताज नहीं है। जब भी घूमने की बात आती है तो जुबां पर सबसे पहले गोवा का ही नाम आता है। यहां पर आप दोनों एक साथ बीच में मस्ती कर सकते हैं, यहां की नाइटलाइफ इंजॉय कर सकते हैं। अगर आप कुछ एडवेंचर्स व यादगार करना चाहते हैं तो स्कूबा डाइविंग से लेकर वाटर स्कींइग व विंड सर्फिंग आदि बहुत कुछ करने के लिए है। इतना ही नहीं, बीच पर एक-दूसरे के हाथों मे हाथ डालकर ढलते हुए सूरज को देखना और रेत पर चलने का अपना एक अलग ही आनंद है।

 

श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

Srinagar most romantic place

श्रीनगर पिछले कई सालों से भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून स्थलों में से एक है। इस जगह की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसे अगर देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यहां पर आप शिकारा में एक रोमांटिक राइड ले सकती हैं। श्रीनगर की डल झील की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है।

 

कोडागु (कूर्ग), कर्नाटक

Coorg most romantic places in india

कर्नाटक में मौजूद कोडागु को भारत के स्कॉटलैंड के रूप में जाना जा सकता है। यहां पर बादलों के ऊपर धुंध के बादल छंटते हैं और हरे, कॉफी के बागानों इस जगह की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं। यहां पर आकर आप प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहार सकती हैं और अपने प्रेम को एक बार फिर तरोताजा कर सकती है। यहां की बर्डलाइफ और चंदन के जंगल में आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा, जिसे शायद ही आप कभी अपने जे़हन से दूर कर पाएं।

इसे जरूर पढ़ें: इस खूबसूरत जगह को रोमांटिक बना देता है पार्टनर का साथ

मनाली, हिमाचल प्रदेश

Manali most romantic places in india

Recommended Video

हिमालयी पहाड़ों के बीच बर्फ से ढकी मनाली किसी भी कपल के लिए एक परफेक्ट रोमांटिक हॉलिडे डेस्टिनेशन है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो मनाली आकर आपको निराशा नहीं होगी। यहां पर आप पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग या माउंटेनियरिंग जैसी एंडवेचर्स एक्टिविटीज कर सकती हैं। यहां पर मौजूद सोलंग घाटी के नीचे के नजारे भी बेहतरीन हैं।

Disclaimer