शादी-ब्याह का समय ऐसा है, जब कई सारे मेहमानों की मेजबानी की जाती है। ऐसे मौकों पर अक्सर 50-100 लोग छोटी-मोटी पार्टी में शामिल होते ही हैं। अब उनके लिए खाना बनाना और सर्व करना आसान थोड़ी न है। जब घर में ही 4-5 लोग आ जाएं, तो किचन कितना अस्त-व्यस्त हो जाता है। ऐसे में उन्हें मिलना भी जरूरी है और खाना बनाना और परोसना भी, जो किसी भी एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं है।
ऐसे ही मौकों पर काम आते हैं कैटरर्स, जिनकी मदद से आप अपने हर समारोह को पूरा कर पाते हैं। अब तो पार्टी और मस्ती का माहौल भी शुरू हो चुका है। त्योहारी और वेडिंग सीजन में कैटरर्स की आवश्यकता होती ही है। आइए हम आपको बताएं दिल्ली के ऐसे बेस्ट कैटरर्स जो इस काम के लिए बेहद चर्चित है।
सैफ्रन कैटरर्स
यह पटेल नगर, दिल्ली में स्थित हैं और काफी लोकप्रिय कैटरर्स में से एक हैं। उनकी एक्सेलेंस उनके द्वारा तैयार किए गए हर व्यंजन में नजर आती है। वे सिर्फ अच्छे खाने के लिए नहीं जाने जाते बल्कि प्रेजेंटेशन के लिए भी जाने जाते हैं फिर चाहे वह ऐपेटाइजर हो, मेन कोर्स हो या मिठाइयां हों, हर चीज अच्छी क्वालिटी की होती है। स्वादिष्ट व्यंजनों से लेकर कस्टम मेनू और प्रभावशाली आतिथ्य तक, यह आपके कार्यक्रम में स्वाद और आकर्षण जोड़ने के लिए आवश्यक सभी चीजें प्रदान करते हैं।
जो सेवाएं ये प्रदान करते हैं उनमें वेज मेनू, सर्वर, क्रॉकरी और कटलरी, ग्लासवेयर, फूड सेटअप के लिए प्रेजेंटेशन और लाइटिंग, मिनरल वाटर की बोतलें, बारटेंडर और अन्य बार सेवाएं, कोल्ड बेवरेज, जूस, सोडा, टॉनिक और क्यूब्ड आइस शामिल हैं। इनके मेन्यू की खासियत यह है कि यह नॉर्थ इंडियन से लेकर मुगलई, इटैलियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, साउथ इंडियन और ओरिएंटल आदि तमाम ऑप्शन्स प्रदान करते हैं। खाने की प्रति प्लेट इनके यहां 1600 रुपये से शुरू है।
इसे भी पढ़ें: Wedding Special: दिल्ली-एनसीआर के ये बेस्ट केटरर अपनी शादी के लिए करें बुक
सुनीता कैटरर्स
सुनीता कैटरर्स साकेत, मालविया नगर में स्थित कैटरर सर्विस है। यह किफायती होने के साथ ही प्रभावशाली कैटरिंग सर्विस देती है। आप मेन्यू को कस्टम करवाने के साथ ही सुंदर प्रेजेंटेशन की उम्मीद आप इनसे कर सकते हैं। शहर में ही नहीं, शहर से बाहर भी ये सर्विसेस देते हैं। इनके पैकेज में क्रॉकरी और कटलरी, ग्लासवेयर, मिनरल वाटर की बोतलें, बारटेंडर और अन्य बार सेवाएं, फूड सेटअप के लिए प्रेजेंटेशन और लाइटिंग, फूड सर्विंग, कोल्ड बेवरेज, जूस, सोडा आदि शामिल है।
जहां तक खाने की बात है, तो सुनीता कैटरर्स स्वादिष्ट व्यंजनों की वैरायटी सर्व करते हैं। वे आपकी प्राथमिकताओं और विकल्पों को ध्यान में रखते हुए हर व्यंजन को तैयार करते हैं। उनके द्वारा पेश किए जाने वाले कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों में उत्तर-भारतीय, दक्षिण-भारतीय कुजीन, गुजराती, महाराष्ट्रीयन, चाइनीज, इटैलियन और कई कुजीन शामिल हैं।
मारवाह कैटरर्स
यह रजौरी गार्डन दिल्ली में स्थित कैटरर्स हैं, जो काफी अच्छे और किफायती फूड कैटरिंग सर्विस के लिए जाने जाते हैं। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है, तो इन्हें आप अपने खास इवेंट के लिए बुक कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ये थीम बेस्ड प्रेजेंटेशन भी प्रदान करते हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की वो जगहें जहां 300 रुपये से कम में मिलते हैं Platters
मारवाह कैटरर्स कई तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं, जिनमें कस्टम वेज और नॉन वेज दोनों तरह का मेन्यू है। इसके साथ ही एक्सपीरियंस्ड स्टाफ और सर्वर है। इनकी शानदार फूड प्रेजेंटेशन और स्टॉल्स काफी पसंद किए जाते हैं। इनकी सर्विसेस में क्रॉकरी और कटलरी, ग्लासवेयर, मिनरल वाटर की बोतलें, बारटेंडर और अन्य बार सेवाएं, फूड सेटअप के लिए प्रेजेंटेशन और लाइटिंग, फूड सर्विंग, कोल्ड बेवरेज और ड्राइवर फूड भी शामिल है। प्रति प्लेट के लिए ये लोग 500 रुपये चार्ज करते हैं।
इसी तरह अन्य ऐसे कई कैटरर्स हैं, जो दिल्ली में अपनी सर्विस के लिए जाने जाते हैं। अगर आपको भी ऐसे कैटरर्स के बारे में पता है, तो आप उनके बारे में हमें बताएं। हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों