ऑथेंटिक और हेल्दी वेजिटेरियन डिशेज के लिए जाना जाता है OMO रेस्तरां, आप भी कर सकते हैं एक्सप्लोर

गुड़गांव की गलियों में वैसे तो कई ऑथेंटिक रेस्तरां हैं, लेकिन आज हम आपको गैलेरिया मार्केट में स्थित OMO रेस्तरां के बारे में बताने वाले हैं। यहां आपको ऑथेंटिक और हेल्दी रेसिपीज मिलेंगी, जिन्हें आप चाव से खा सकते हैं। 

 
vegetarian foods in omo cafe gurgaon

गुरुग्राम का नाम सामने आते ही हमारे दिमाग में कई बेहतरीन मॉल्स या नाइट लाइफ का ख्याल दिमाग में आता है। यकीनन यहां पर घूमने का अपना अलग ही मजा है। इतना ही नहीं, गुरुग्राम को इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी या बेकिंग हब के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि, गुरुग्राम को लेकर लोगों का मानना है कि यह बहुत ही महंगा प्लेस है जहां हर चीज एक्सपेंसिव है।

मगर ऐसा नहीं हैं, यहां आपको हर चीज मिलेगी न सिर्फ महंगी, बल्कि सस्ती भी चीजें मिलेंगी। साथ ही, अगर आप हेल्दी और ऑथेंटिक फूड की तलाश में हैं, तो हम आपको सलाह देंगे ओएमओ रेस्तरां को एक्सप्लोर करने की और यह सलाह मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से दे रही हूं।

हाल ही में यहांबॉडीक्राफ्ट की टीम के साथ लंच करने का मौका मिला। जहां पर हमने एक साथ बैठकर कई तरह के ऑथेंटिक फूड्स का लुत्फ उठाया। बता दें किहम गुड़गांव के डीएलएफ फेज 1 में बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून के भव्य उद्घाटन में गए थे। इसके बाद हम सभी यहां लंच करने आए थे

इस दौरान खाने के साथ-साथ हमारी ढेर सारी बातों भी हुईं। यहां का स्वाद ऐसा है कि आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार जाना पसंद करेंगे। वहीं, यहां पहुंचते ही मुस्कुराते चेहरे और कोजी प्लेस आपका स्वागत करती है।

Omo Cafe food review

यहां के डेकोर को मॉर्डन और ट्रेडिशनल एलिमेंट्स से सजाया गया है, जो गर्माहट भरा हसीन वातावरण बनाते हैं। नीचे और ऊपर सीटिंग एरिया है, यहां और भी बहुत आकर्षण की चीजें हैं जिसे हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे।

कैसा है मेन्यू?

Omo Cafe healthy Menu

यहां का मेन्यू बेहद खास है, जिसे बहुत ही स्पेशल तरीके से डिजाइन किया गया था। मेन्यू पर डिशेज के साथ-साथ उसके फायदे भी विस्तार से लिखे हुए थे। यहां आप अपनी पसंद और फायदों के हिसाब से ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, यहां आपको लगभग सारी चीजें हेल्दी और ऑथेंटिक स्टाइल में ही मिलेंगी।

आपको स्टार्टर में कुछ हेल्दी खाना हो, ड्रिंक्स पीनी हो या फिर मेन कोर्स में कुछ स्पाइसी कोरियन स्टाइल किमची राइस खाना हो, यहां सब कुछ मिलेगा और वो भी बहुत ही किफायती दामों पर।

इसे जरूर पढ़ें- कनॉट प्लेस की इन जगहों पर खा सकते हैं डिलिशियस छोले भटूरे

अगर आपको हॉट बेवरेज पसंद है, तो उसका मजा भी ले सकते हैं। डेजर्ट में यहां की ऑथेंटिक आइसक्रीम जरूर ट्राई कीजिएगा। अगर आपको कुकीज ट्राई करने हैं, तो कॉफी के साथ ऑर्डर किए जा सकते हैं।

कैसा था ओवरऑल एक्सपीरियंस?

omo cafe food and taste

मेरा एक्सपीरियंस काफी दिलचस्प रहा। यहां पर कुछ देर के लिए शांत बैठा जा सकता है। वैसे तो गुड़गांव में कई सारे रेस्तरां हैं, लेकिन यह हेल्दी और ऑथेंटिक फूड्स के लिए बेहतरीन विकल्प है। इस जगह की क्वालिटी और सर्विस भी बढ़िया था।

स्टाफ ने मुझसे मेरी प्रिफरेंस पूछकर मुझे ड्रिंक सर्व की। वीकडे के अलावा वीकेंड में भी यहां अच्छी-खासी चहल-पहल रहती है। फ्रेंडली स्टाफ और बढ़िया वातावरण ने मेरे पूरे एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाया।

क्या जरूर करें ट्राई?

वैसे आपको पता दूं, मुझे वेजिरेटिन फूड्स बहुत कम जगह पर पसंद आते हैं। इसलिए मैं ज्यादातर नॉन-वेज फूड खाना पसंद करती हूं। मगर यहां का स्वाद ऐसा था कि मेरा क्या...आपका भी बार-बार आने का मन करेगा। मुझे यहां की किमची राइस बहुत ही अच्छे लगे।

इसे जरूर पढ़ें- बारिश में कुरकुरे और चटपटे पकोड़े खाने हैं, तो दिल्ली-एनसीआर की ये जगहें हैं बेस्ट

आप यहां के बीटरूट टोकॉज को ट्राई कर सकते हैं। वहीं, अगर आप पंपकिन खाने के शौकीन हैं, तो यहां पर ऑथेंटिक तरीके से बनी चीजों को ट्राई कर सकते हैं। यहां की कॉफी में भी गुड़ का इस्तेमाल किया जा रहा था। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से बहुत कुछ ट्राई कर सकते हैं।

अगर आप हेल्दी हैं और कुछ अच्छा खाना चाहते हैं, तो इस रेस्तरां को एक्सप्लोर करना न भूलें। हमें उम्मीद है कि आप भी मेरी तरह यहां पर खूब एन्जॉय करेंगे। आपको अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। आपकी फेवरेट कोरियन डिश कौन-सी है यह भी कमेंट बॉक्स में बताएं। इसी तरह फूड रिव्यू पढ़ते रहने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP