मालदीव का यह resort जहां स्टार्स मनाते हैं न्यू ईयर और हनीमून

मालदीव का यह resort बेहद ही खूबसूरत है, जहां बॉलीवुड के स्टार्स न्यू ईयर और हनीमून सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। 

  • Shweta Pandey
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-01-05, 17:40 IST
maldive resort

मालदीव का यह resort बेहद ही खूबसूरत है, जहां बॉलीवुड के स्टार्स न्यू ईयर और हनीमून सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। मालदीव की असली खूबसूरती को देखना है तो इस resort में ठहरे बगैर उसका अंदाजा नहीं लिया जा सकता है। हाल ही में वरुण धवन न्यू ईयर सेलिब्रेट करने मालदीव गए थे। यहां की तस्वीरें देख आप भी जरूर जाना चाहेंगी।

मालदीव एक ऐसी जगह है जहां जाना और सुकून के कुछ पल बिताना कोई बड़ा सपना सच होने के बराबर है। चारों तरफ समुद्र के बीच में बसा हुआ मालदीव किसी जन्नत से कम नहीं।

यहां एक साथ जितने खूबसूरत नजारें देखने को मिलते हैं शायद ही कहीं और दिखाई दें। मालदीव को महसूस करना गै तो इन resort में ठहरे बगैर उसका असली मजा नहीं लिया जा सकता। ऑफिस और बाकी सारे कामों के बाद हर किसी को थोड़ा आराम चाहिए होता है और ऐसे में अक्सर लोग किसी शांति वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसी जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल करती हैं तो एक नाम और एड कर लीजिए। जी हां, मालदीव का ‘Taj Exotica Resort And Spa’ यहां आकर आपको तन और मन दोनों तरह से शांति मिलेगी।

वरुण धवन ने लिया मालदीव के इस resort का मजा

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) onDec 31, 2017 at 1:37am PST

हाल ही में बॉलीवुड के फेमस एक्टर वरुण धवन न्यू इयर सेलिब्रेट करने ‘Taj Exotica Resort And Spa’ ही गए थे। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वरुण का अंदाज देखकर ये लग रहा है कि उन्होंने वहां जमकर enjoy किया होगा। इस बार वरुण धवन ने scuba diving और swimming से नए साल की शुरुआत की।

वरुण धवन की इंस्टाग्राम स्टोरी बता रही है कि उन्हें मालदीव के इस resort से बेहतर कोई और resort नहीं लगता है।

Read More: इस खूबसूरत जगह पर अनुष्का और विराट मना रहे हैं हनीमून

इन स्टार्स ने इस resort में किया हनीमून सेलिब्रेट

वैसे वरुण धवन ही नहीं बॉलीवुड के कई और सितारे भी इस resort में टाइम इस्पेंड करना पसंद करते हैं। पिछले साल क्रिकेटर जहीर खान अपनी शादी के बाद सागरिका के साथ हनीमून मनाने गए थे। दोनों ने इस resort से अपनी बेहद रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थीं। ये बड़े स्टार्स जब भाग दौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा वक्त निकालकर कहीं घूमने जाते हैं तो उनके लिस्ट में मालदीव पहने नंबर पर आता है। यहां तक बॉलीवुड के महानायक ने अपना 75वां बर्थडे मालदीव में ही सेलिब्रेट किया था। अगर आप भी खुद को refresh करना चाहती हैं तो मालदीव का ‘Taj Exotica Resort And Spa’ ट्राई कर सकती हैं।

Read More: दिव्यांका के पति से जानिए उनके ट्रेवल के बेहद ही मजेदार किस्से

घूमने लायक जगहें

Wonderful Maldives🌴 Stop wasting money on your hotels bookings in Maldives by not using UnlimitedMaldives.com⭐ Up to 80% discount in Maldives ☺ Direct link in bio 🔝 . Courtesy of @zweizwei . Dear followers, please add #unlimitedmaldives to your best pictures of #maldives to have a chance to be featured ☺ #maldive #maldiveslovers #maldivesbeach #maldivesislands #maldives2017 #maldives17 #maldiveisland #maldivesresorts #beachlife #maldivesmania #paradisebeach #landscape_lovers #WatchThisInstagood #landscape_captures #VisualsOfLife #livefolk #artofvisuals #liveauthentic #welivetoexplore #jaw_dropping_shots #awesome_earthpix #landscapephotography #ig_masterpiece #neverstopexploring #AwesomeEarth #EarthVisuals

A post shared by Unlimited Maldives (@unlimitedmaldives) onJan 3, 2018 at 1:02am PST

मालदीव में तो वैसे घूमने के लिए कई जगहे हैं लेकिन अगर आपको शांति चाहिए तो आप Ocean Oasis beach पर कुछ वक्त गुजार सकती हैं। इस beach पर 78 private retreats हैं जहां आप मन भर enjoy कर सकती हैं। ये private retreats पानी के surface पर बनी हुई हैं।

यहां का सबसे फेमस resort

‘Taj Exotica Resort And Spa’ यहां का सबसे फेमस resort है। इसकी खूबसूरती के बारे में define करना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप भी अपनी डेट या हनीमून को थोड़ा रोमांटिक बनाना चाहती हैं तो इस resort को जरूर घूम आइए। यहां की सबसे खास बात यह है कि यह resort 24 घंटे open रहता है। यहां पर रुकना स्वर्ग में रुकने के बराबर है, यहां के अंदर की decoration और सामने प्रकृतिक नजारा तारीफ के काबिल है। Ocean की लहरों का मजा लेना है तो यहां जरूर घूम आइए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP