सोया चंक्स का स्वाद भला किसे पसंद नहीं आता है। चटपटे सोया चंक्स से बनई स्वादिष्ट डिश जब सामने आती है तो मुंह में पानी आ जाता है। आए भी क्यों न स्वाद से भरी ये वड़ियां हैं ही इतनी स्वादिष्ट। जी हां चाहे पुलाव को लाजवाब बनाना हो या फिर सब्जी में नया स्वाद जोड़ना हो सोया चंक्स को कई तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।अगर आप भी सोया चंक्स को कुछ अलग अंदाज़ में बनाने का सोच रही हैं तो इस लेख में जानें कुछ आसान रेसिपीज़।
सोया वडी- 150 ग्राम, 12-15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें, आलू-2 मध्यम आकार के, छीलकर क्यूब्स में काट लें,तेल-2 चम्मच,घी-1 चम्मच,तेज पत्ता-1 -2, दालचीनी स्टिक- 1 इंच का टुकड़ा, अदरक-लहसुन का पेस्ट-1 छोटा चम्मच,हरी मिर्च - 2 छोटी चम्मच कटी हुई,जीरा -1/2 छोटा चम्मच, प्याज -1 कप कटा हुआ, टमाटर-1/2 कप प्यूरी, नमक-स्वादानुसार,दही-1/4 कप गाढ़ा,हल्दी पाउडर-1/2 छोटा चम्मच,लाल मिर्च पाउडर-1/2 छोटा चम्मच,धनिया पाउडर-1 छोटा चम्मच,जीरा पाउडर- ½ छोटा चम्मच,कसूरी मेथी-1 चम्मच,गरम मसाला पाउडर-1/2 छोटा चम्मच,पानी-1 और आधा कप,धनिया पत्ती- 2 बड़े चम्मच कटी हुई ,नीबू का रस-1 छोटा चम्मच
यह विडियो भी देखें
सोया वड़ियां- 150 ग्राम, गर्म पानी में भिगोई हुई- 12-15 मिनट,तेल-2 चम्मच,लहसुन- 1 छोटा चम्मच कटा हुआ,हरी मिर्च-1 छोटा चम्मच कटी हुई,अदरक-1,छोटा चम्मच स्ट्रिप्स में कटा हुआ,प्याज़-1 मध्यम आकार का कटा हुआ, लाल शिमला मिर्च/पीली या हरी शिमला मिर्च- ½ कप क्यूब्स में कटी हुई नमक और काली मिर्च स्वाद के लिए,सोया सॉस- 2 चम्मच,रेड चिली सॉस- 1 छोटा चम्मच,टोमैटो केचप-1 बड़ा चम्मच,शेजुआन सॉस- 1 छोटा चम्मच,पानी-1/2 कप,कोर्नफ्लोर घोल- 1-2 छोटी चम्मच गाढ़ा करने के लिए,भुनी/भुनी हुई मूंगफली- 2-3 टेबल स्पून, भुने हुए सफेद तिल- 2 चम्मच, हरे प्याज़ के पत्ते - 2 बड़े चम्मच
सोया वडी- 150 ग्राम, 12-15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें,तेल-2 चम्मच,घी-1 चम्मच,हींग -1/4 छोटा चम्मच, प्याज- 1 कप कटा हुआ,हरी मिर्च- 1छोटा चम्मच कटी हुई,अदरक-लहसुन का पेस्ट-1 छोटा चम्मच मिक्स,टमाटर प्यूरी-1/4 कप,पानी-1/2 कप,हरी शिमला मिर्च-1/2 कप क्यूब्स, ताजा हरा धनिया - 2 टेबल स्पून, नीबू का रस - 2 छोटी चम्मच डालें और परोसें,नमक -स्वादानुसार, गरम मसाला पाउडर-1/4 छोटा चम्मच,हल्दी पाउडर-1/4 छोटा चम्मच,धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच,अमचूर पाउडर-1/2 छोटा चम्मच,नीबू का रस- 2 चम्मच,तवा मसाला मिश्रण के लिए, धनिये के बीज- 2 चम्मच,जीरा- 1 छोटा चम्मच,लाल मिर्च - 4-5 सूखी,काली मिर्च - 4-5,दालचीनी स्टिक-1 इंच का टुकड़ा,पानी-1/4 कप
डॉक्टर कविराज खियालानी- सेलिब्रिटी मास्टर शेफ, मुंबई के हैंं और एक क्रेएटिव क्विज़ीन स्पेशलिस्ट, लेखक, फूड राइटर और कंसल्टेंट हैं। होटल और एयरलाइंस के साथ अपने विविध अनुभव के साथ, उन्होंने 33 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों में भी महारत हासिल की है, स्टार प्लस और कलर्स टेलीविज़न के कई फूड शोज में उन्होंने काम किया है। शेफ कविराज को कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है और दो दशकों से अधिक समय से फूड और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए विश्व स्तर पर भी मान्यता प्राप्त है।
आपको यह आर्टिेकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।