यह सावन का दूसरा सोमवार है और अगर आपने पहली बार सोमवार के व्रत रखे हैं, तो आपके लिए भी ये सावन बहुत ज्यादा खास होगा। सावन में मांस, लहसुन और प्याज जैसी चीजों का सेवन नहीं किया जाता है। व्रत रख रहे लोग अपने खाने-पीने का खास ख्याल रखते हैं और महादेव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के भोग प्रसाद बनाते हैं।
अगर आप को यह समझ नहीं आ रहा है कि आपको व्रत में मीठे में क्या बनाना चाहिए, तो हम आपकी मदद के लिए हाजिर हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप साबूदाना की बूंदी कैसे बना सकते हैं। इससे पहले तक आपने साबूदाना की खिचड़ी खाई होगी। साबूदाने की खीर और लड्डू भी खाए होंगे, लेकिन बूंदी पहली बार बनाना सीखेंगे। आइए भोले बाबा के लिए इस प्रसाद को बनाने का तरीका जानें।
इस रेसिपी को बनाने में आपको मात्रा 10 मिनट लगेंगे। इसे आप सावन के अलावा अन्य व्रत और त्योहार में भी बना सकते हैं। बस ध्यान रखें कि इस रेसिपी में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले साबूदाने की जगह ट्रांसपेरेंट साबूदाने की आवश्यकता होगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Sawan 2024 Fasting Recipe: सावन सोमवार भोग के लिए बनाएं ये फलहारी खीर शिव जी होंगे प्रसन्न
मखाना और समा के चावल के अलावा आप शकरकंदी की खीर बनाकर भी प्रसाद की थाली में शामिल कर सकते हैं। इसका स्वाद भी आपको अलग लगेगा और यह पौष्टिक खीर में बहुत ज्यादा चीनी डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: सावन में शिव जी का भोग बनाने में न करें इन चीजों का इस्तेमाल
अब आप इन दो अलग-अलग खीर की रेसिपीज को झटपट बनाकर सोमवार की पूजा के लिए शामिल कर सकते हैं। आपको यह रेसिपी पसंद आई, तो इस लेख को लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।