इन दिनों सावन का महीना चल रहा है, जो कि शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। सावन माह में पड़ने वाले चार सोमवार पर भोलेनाथ के भक्त पूजापाठ, जलाभिषेक करने के साथ व्रत भी रखते हैं। हर कोई सावन सोमवार व्रत का पारण अलग भोजन के साथ करता है। किस भी व्रत में हम एक ही तरह का खाना खाकर बोर हो जाते हैं। जिसके चलते हमें मन में एक्पेरिमेंट करके कुछ न्यू ट्राई करने का मन करता है। ताकि मुंह का स्वाद थोड़ा बदला जा सके और खाने पर शरीर में एनर्जी के साथ टेस्टी भी बरकरार रहे। यदि आप भी सावन सोमवार के व्रत में फलहारी खाना खाती हैं, तो आज हम आपको इस लेख में समा के चावल से बनने वाली दो यूनिक रेसिपीज बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी बनाकर आसानी से झटपट तैयार कर सकती हैं। चलिए फिर देर न करते हुए बना लेते हैं समा के चावल से बनने वाली दो डिशेज।
आप सावन सोमवार के व्रत में समा के चावल से इन दो रेसिपीज को आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Navratri Special: व्रत में इस तरह बनाएं ‘समा के चावल की इडली’
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: Navratri Snack Recipes: समा के चावल से अभी से बनाकर रखें ये पांच स्नैक, व्रत के दौरान ले सकते हैं आनंद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।