herzindagi
easy recipe kuttu atta idli

Navratri Special: व्रत में इस तरह बनाएं ‘समा के चावल की इडली’

आपने बहुत तरह की इडली खाई होगी मगर आज हम आपको व्रत वाली ‘समा के चावल की इडली’ बनाना सिखाएंगे। यह बनाना बेहद आसान है।
Updated:- 2019-09-23, 14:03 IST

नवरात्री के व्रत का हिंदुओं में बहुत महत्व है। देवी के 9 दिन के व्रतों में आप फलाहार खाना खा सकते हैं। वैसे तो इन व्रतों में पारंपरिक फलहार खाने में साबूदाने की खिचड़ी कूटू की पोड़ी और आलू आदि ही खाया जाता है। मगर, कुछ लोग पूरे नौ दिन का फास्ट रखते हैं और रोज यही भोजन करके उनका मन उब जाता है। ऐसे में उनका मना कुछ अलग तरह के व्यंजन चखने का करता है। यदि आप भी इस बार 9 दिन के फास्ट रख रही हैं या आपके परिवार में 9 दिन को कोई फास्ट रख रहा है तो आप उसे रोज नई वैरायटी का फलाहार भोजन परोस सकती हैं। 

हमने आपको पिछली बार समा के चावल का उत्तपम बनाना सिखाया था। इसी तरह से इस बार हम आपको समा के चावल की इडली बनाना सिखाएंगे। इसे बनाने की विधि बेहद आसान है। बेस्ट बात तो यह है कि इस इडली को आप यदि चटनी के साथ खाते हैं तो यह बेहद स्वादिष्ट लगती है और इसे खाने के बाद पेट भी भरा हुआ सा लगता है। तो चलिए आप भी समा के चावल की इडली बनाना सीखिए। 

 

यह विडियो भी देखें

समा के चावल की इडली Recipe Card

अगर आप इस नवरात्री फलाहार में कुछ नई वैरायटी व्यंजन तलाश रही हैं तो आपको एक बार घर पर ‘समा के चावल की इडली’ बनानी चाहिए।

Vegetarian Recipe
Total Time: 45 min
Prep Time: 30 min
Cook Time: 15 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Others
Calories: 65
Cuisine: Indian
Author: Anuradha Gupta

Ingredients

  • 1 कप समा के चावल
  • 1/2 कप साबूदाना
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • चुटकीभर बेकिंग सोडा
  • सेंधा नमक
  • पानी

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले आपको चावल और साबूदाना को पानी से साफ करके 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो देना है।

  2. Step 2:

    इसके बाद आपको इस पानी से हटा कर ब्लेंडर में पीसना है। इसका पेस्ट तैयार करें। ध्यान रखने पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो तो उसे पानी से इडली के लिए उपयुक्त बनाएं।

  3. Step 3:

    इस बैटर को रात भर के लिए ढांककर बाहर ही रख दें। इससे इसमें थोड़ा खमीर उठ जाएगा।

  4. Step 4:

    अगले दिन सुबह आपको बैटर में पानी और नमक डालना है और यदि यह अब भी गाढ़ा है तो पानी डाल कर इसे ठीक करना है।

  5. Step 5:

    इसके बाद इडली के सांचों में तेल लगाकर उसे तैयार करें। फिर उसमें बैटर डालें। पहले से पानी को गरम करने रख दें। बाद में बैटर भरे सांचे को ढंक कर 10 मिनट के लिए पकाएं।

  6. Step 6:

    इसके बाद गैस बंद करें और गरम-गरम इडली नारयिल की या हरी चटनी के साथ परोसें। यह इडली खाने में बहुत टेस्टी होंगी।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।