herzindagi
easy indian breakfast recipes for republic day

रिपब्लिक डे पर इन ट्रेडिशनल इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज से करें दिन की शुरुआत

26 जनवरी को जब सारी फैमिली परेड देखने के लिए टीवी के आगे बैठेगी, तो आप नाश्ते का क्या करेंगे? आइए आपको ऐसी अद्भुत और आसानी से बनने वाली इंडियन स्टेट्स की रेसिपीज बताएं, जो आप घर पर बना सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-19, 19:44 IST

आपने यह लाइन कहीं सुनी है, "कोस कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी", इसका अर्थ है कि भारत में हर तीन किलोमीटर पर पानी का स्वाद बदलता है और हर 12 किलोमीटर पर भाषा बदलती है। यह कहावत हमारी संस्कृति को बहुत ही बढ़िया ढंग से परिभाषित करती है।

हमारे देश में हर जाति, धर्म, रंग और बोली के लोग हैं। हर राज्य की अपनी खासियत है। पहनने से लेकर बोलने और चलने के तरीके में बदलाव हो जाता है। खाना-पीना बदल जाता है। अब 26 जनवरी को सभी परेड देखने के लिए टीवी के आगे बैठे रहेंगे, तो नाश्ता कैसे बनेगा?

आप इस दिन का जश्न मनाने के लिए ही देश के अलग-अलग राज्यों में बनाई जाने वाली रेसिपीज को बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन स्नैक्स और ब्रेकफास्ट रेसिपीज के बारे में बताएंगे, जो भारतीय राज्यों में लोकप्रिय है। 

सर्वा पिंडी

sarva pindi recipe

यह  है तेलंगाना/आंध्र प्रदेश राज्य में बनने वाला चावल के आटे का पैनकेक। यह पैनकेक अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, करी पत्ता और धनिया पत्ती के स्वाद से भरपूर होता है। इसे चना दाल, तिल, भुनी हुई मूंगफली से बनाया जाता है। 

सर्वा पिंडी बनाने के लिए सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच चना दाल (कुछ घंटों के लिए भिगोई हुई)
  • 1 कप चावल का आटा
  • 1 हरी मिर्च, कटी हुई
  • मुट्ठीभर हरा धनिया
  • 2 लहसुन की कलियां
  • ½ इंच अदरक का टुकड़ा
  • 2 बड़े चम्मच तिल
  • 1 चम्मच करी पत्ता
  • 2 बड़े चम्मच भुनी हुई मूंगफली
  • 1 छोटा प्याज, कटा हुआ
  • नमक स्वादानुसार
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • तलने के लिए तेल

सर्व पिंडी बनाने का तरीका-

  • एक मिक्सिंग बाउल में चावल का आटा, करी पत्ता, हरी मिर्च, हरा धनिया, लहसुन, अदरक, भुनी हुई मूंगफली, चना दाल डालें, प्याज और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
  • इसके बाद, थोड़ा पानी डालकर इसे अच्छी तरह से गूंथ लें। ध्यान रखें कि आटा नरम होना चाहिए। इसे ढककर 5 मिनट के लिए रख दें।
  • अब इसमें फिर थोड़ा पानी डालकर कंसिस्टेंसी को गाढ़ा रहने दें।
  • एक पैन को गर्म करें और उसमें तेल या घी डालें। तैयार बैटर को तवे पर फैलाएं और दोनों तरफ से सेंक लें। 
  • इसे धीमी आंच पर रखकर 1-2 मिनट तक अच्छी तरह से पकाएं। सर्वा पिंडी तैयार है। अदरक की चाय के साथ इसका मजा लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाएं तिरंगे वाली ये रेसिपीज, 10 मिनट में करें तैयार

पचोले

मकई के साथ अदरक, लहसुन और हरी मिर्च के स्वाद वाली इस हिमाचली डिश का मजा आप भी ले सकते हैं। चाय के साथ यह एक बेहतरीन स्नैक की तरह काम करेगी। आप इसे फ्राई भी कर सकते हैं और स्टीम भी।

पचोले बनाने के लिए सामग्री-

  • 3 कप उबले हुए स्वीट कॉर्न के दाने
  • 2 चम्मच ताजा पिसा हुआ अदरक लहसुन और मिर्च का पेस्ट
  • ½ छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • ½ कप बेसन
  • 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

पचोले बनाने का तरीका-

  • एक ग्राइंडर जार में उबले हुए स्वीट कॉर्न डालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • इसे एक बाउल में ट्रांसफर करें और इसमें बेसन, कॉर्नफ्लोर, अदरक-लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट, नमक, ½ चम्मच गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर मिलाएं।
  • स्टीमर को गर्म कर लें और एक प्लेट को घी या तेल से ग्रीस करें। उसमें यह बैटर फैलाएं। 
  • इसे 15-20 मिनट तक भाप में पकाएं। इसके बाद इन्हें निकालकर चौकोर टुकड़ों में काटें और पैन फ्राई करें।
  • आपके पचोले भी तैयार हैं। गर्मागर्म चाय और हरी चटनी के साथ इसका मजा लें। 

कोरदोई

kordoi recipe

यह एक आसामी स्नैक है, जिसे गेहूं के आटे से बनाया जाता है। आप इसे सुबह नाश्ते में खा सकते हैं। इसमें अजवाइन जैसा हर्ब डाला जाता है, जो पेट संबंधी परेशानियों के लिए अच्छा है।

कोरदोई बनाने के लिए सामग्री

  • 1/2 कप गेहूं का आटा
  • 1/2 कप प्याज
  • 2 ग्रेटेड गाजर
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  • 2 बड़ा चम्मच तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 छोटा हल्दी पाउडर
  • तलने के लिए तेल

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के लिए जरूर बनाएं ये Tricolor रेसिपी

कोरदोई बनाने का तरीका-

  • एक मिक्सिंग बाउल में गेहूं का आटा, बारीक कटा हुआ प्याज, कसा हुआ गाजर, अजवाइन, जीरा, स्वादानुसार नमक और हल्दी पाउडर डालें।
  • इसके बाद 2 चम्मच गरम तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। थोड़ा पानी डालकर इसे एक नमक आटे में गूंथकर रख लें। 
  • आटे की  6-8 लोइयां बना लें। इन्हें हाथों से चपटा कर लें 
  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें। चपटी की गई लोइयों को 3 इंच  व्यास में रोल करें। इसमें 1 सेंटीमीटर का कट लगाएं।
  • फिर से रोल करके किनारों को सील कर लें। बस गर्म तेल में इन्हें तलकर निकाल लें और परिवार के साथ बैठकर इसका मजा लें।

 

ये डिशेज आप भी बनाएं और गणतंत्र दिवस के जश्न को और भी मजेदार बनाएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने  के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: archanakitchen and wikipedia

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।