कई सालों बाद इस बार अधिक मास का यह पावन महीना सावन के माह में पड़ रहा है। सावन में वैसे तो शिव जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन इस साल शिव पूजा के साथ विष्णु जी के पूजन का खास अवसर है। भगवान विष्णु के लिए अधिक मास का महीना बहुत विशेष है, इस महीने में विष्णु जी की पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। बहुत से लोग पूजा पाठ में ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं, ऐसे में आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सत्यनारायण व्रत कथा करवा सकते हैं। सत्य नारायण पूजा में व्रत कथा और प्रसाद का बहुत महत्व बताया गया है इसलिए आप पूजा के लिए ये तीन तरह के प्रसाद बना सकते हैं।
सत्यनारायण पूजा के लिए बनाएं पंचमेवा गेहूं आटा का भोग
भगवान सत्यनारायण के लिए आप गेहूं आटा प्रसाद बना सकते हैं, इसके लिए पहले आटा को अच्छे से भून लें। इसे तब तक भूनें जब तक आटा का रंग न बदल जाए। जब आटा से अच्छी महक आने लगे तो आटा को थाली या दूसरे बर्तन में निकालकर ठंडा होने दें। तब तक आधा कप घी को पिघला लें और पंचमेवा को बारिक काट लें। सत्य नारायण के प्रसाद में गाय का देशी घी और पंचमेवा का बहुत महत्व बताया गया। घी, पंचमेवा और चीनी पाउडर डालकर मिक्स करें। आपका पंचमेवा आटा प्रसाद तैयार है।
सत्यनारायण प्रसाद के लिए बनाएं केसर काजू पेड़ा
केसर काजू पेड़ा बनाने के लिए पहले चाशनी में 2-3 केसर की लड़ी डालकर भीगने के लिए छोड़ दें। अब काजू को मिक्सर में पीस लें और चीनी पाउडर तैयार करें। एक कड़ाही में दो चम्मच घी डालकर मेवा को मिक्स करते हुए गर्म करें। जब अच्छे से गर्म होकर सॉफ्ट हो जाए तो काजू पाउडर, इलायची पाउडर, केसर और चीनी पाउडर डालकर मिक्स करें। अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें फिर मेवा से छोटे छोटे पेड़ा बनाकर प्रसाद के लिए तैयार करें।
इसे भी पढ़ें: Satyanarayan Vrat: सत्यनारायण व्रत कथा महत्व
सत्यनारायण पूजा के लिए बनाएं पंचामृत
पंचामृत बनाने के लिए एक कांसे या पीतल का बर्तन लें उसमें आधा कटोरी दूध और दही डालकर मिक्स करें। फिर इसमें 3-4 चम्मच चीनी, 1-चम्मच शहद और एक चम्मच घी डालें। इसे मिलाने से पहले एक चम्मच गंगाजलडालकर मिला लें आपका पंचामृत तैयार है।
इसे भी पढ़ें: घर पर सत्यनारायण स्वामी जी की पूजा है, तो इस तरह करें मंदिर का डेकोरेशन
सत्यनारायण पूजा के लिए इन तीन तरह के प्रसाद को बनाएं और भगवान को भोग लगाएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों