बिना लहसुन प्याज के बनाएं ये दो तरह की चटनी, व्रत में भी कर सकते हैं सेवन

नवरात्रि का पावन समय चल रहा है, इस वक्त बहुत से लोग व्रत रखे हुए हैं। ऐसे में आज हम आपके व्रत वाले भोजन में शामिल करने के लिए फरली चटनी की रेसिपी लाए हैं।

 
easy chutney recipes

नवरात्रि हो या एकादशी हिंदू धर्म में ऐसे कई व्रत और पूजा है, जिसमें लोग उपवास रखते हैं। बहुत से लोग व्रत वाले नमक का सेवन कर लेते हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको सात्विक चटनी की विधि बताएंगे। वैसे तो लोग व्रत में कई तरह की स्वादिष्ट और सात्विक सब्जी और दूसरे डिशेज का सेवन करते हैं। ऐसे में साधारण सब्जी के अलावा अपने सात्विक फलाहारी थाली में टेस्टी चटपटी चटनी को भी शामिल कर सकते हैं। ये चटनी बिना लहसुन प्याज के इस्तेमाल के बनाए गए हैं, जिसे आप झटपट बनाकर तुरंत सर्व भी कर सकती हैं।

धनिया टमाटर की चटनी

chutney recipes

धनिया टमाटर से बनी ये स्वादिष्ट चटनी आपके भोजन के स्वाद को तो बढ़ाएगी ही साथ ही, यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। टमाटर की इस चटनी की तासीर ठंडी होती है, जिसे आप व्रत के दौरान खा सकते हैं।

धनिया टमाटर की चटनी के लिए सामग्री

  • धनिया एक कटोरी कटी हुई
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • चैरी टमाटर यदि हो तो आधा कटोरी
  • दो से तीन मिर्च
  • 2 मध्यम साइज के टमाटर
  • धनिया टमाटर की चटनी कैसे बनाएं
  • धनिया टमाटर की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को गैस या फिर आग में डालकर पका लें।
  • जब टमाटर के छिलके बाहर निकल जाए तो उसे आग से निकालकर एक प्लेट में रखें।
  • अब टमाटर के छिलके को उतारकर बारीक काट लें।
  • आपके पास यदि सिलबट्टा हो तो आप उसमें पहले मिर्च, धनिया और सेंधा नमक को चिकना पीस लें।
  • जब यह पीस जाए तो बारी कटे हुए टमाटर को डालकर साथ में पीस लें।
  • पीसने के बाद कटोरी में निकाल लें और व्रती के थाली में सर्व करें।
  • यदि आपके पास सिलबट्टा नहीं है, तो मिक्स में सभी सामग्री को डालकर अच्छे से चिकना पीस लें और खाने के लिए सर्व करें।

टिप्स

चटनी में एक चम्मच भुने हुए मूंगफली डालने से चटनी गाढ़ी बनती है और उसमें जल्दी पानी नहीं छूटता है।

धनिया और आंवले की चटनी

no onion garlic chutney

  • धनिया और आंवले से चटनी बनाने के लिए सामग्री
  • धनिया आधा कटोरी कटे हुए
  • मिर्च 2-3
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • दो से तीन आंवले कटे हुए

कैसे बनाएं आंवला और धनिया की चटनी

  • धनिया को बारीक काटकर मिक्सी में डालें।
  • मिक्सी में नमक, मिर्च और आंवलाको बारीक काट कर डालें।
  • 2-3 चम्मच पानी डालकर सभी को चिकना पीस लें।
  • पीसने के बाद खाने के लिए सर्व करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP