Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    मिन्ट लाइम आइस टी बनाना सीखें

    मिन्ट लाइम आइस टी सभी को पसंद है। ये पीने में टेस्टी भी है और हेल्दी भी होती है लेकिन इसे लोग घर में बनाने की जगह बाहर जाकर पीते हैं। इसे घर में भी आसानी से बनाया जा सकता है। 
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Her Zindagi Editorial
    Updated at - 2018-10-29,16:05 IST
    Next
    Article
    Sandeep Singhbig mint iced tea

    हिन्दोस्तान में चाय पीने का रिवाज़ बहुत पुराना है। बच्चों से लेकर बुढ़े सभी को चाय पसंद है लेकिन यंगस्टर्स को खास तरह की चाय पीना पसंद है जिसे मिन्ट लाइम आइस्ड टी कहते हैं। वैसे तो ये हर उम्र के लोगों के लिए बेस्ट है लेकिन यंगस्टर्स को खास ही पसंद है इसलिए हर रेस्ट्रां में ये चाय आसानी से मिल जाती है। वैल अब मिन्ट लाइम आइस्ड टी पीने के लिए आपको किसी खास जगह जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे अपने घर पर ही बना सकते हैं। पैसे भी बचेंगे और आपको घर से बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा।

    सामग्री: 

    पानी- 4 कप 

    मिंट टी बैग्स– 4

    नींबू– 8 (रस निकालना है)

    नींबू- ½ (कद्दूकस किया हुआ)

    पुदीना- कुछ पत्तियां 

    बर्फ- 10-15 टुकड़े (क्रश किए हुए)

    शहद या वनीला कॉफी सिरप- स्वादानुसार (मीठा करने के लिए)

    सोडा वॉटर- 2 कप

     

    विधि: 

    • पहले 4 कप पानी को उबाल लें। फिर गैस से उतार कर इसमें 4 मिन्ट टी बैग्स 10 मिनट के लिए डालकर छोड़ दें। टी बैग्स को पानी से निकालकर इसे जग में भर कर 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। 
    • कांच का गिलास लें उसमें क्रश बर्फ से आधा भर दें फिर उसमें 1 या 2 चम्मच नींबू का रस डालें। 1 या 2 चम्मच इसलिए क्योंकि सबका स्वाद अलग होता है किसी को ज्यादा खट्टा पसंद है तो किसी को कम इसलिए अपने स्वाद के हिसाब से नींबू का रस डालें।
    • आधा कप सोडा वॉटर डालें। फिर इसमें फ्रेश पुदीने की पत्तियां डालें और कद्दूकस किया हुआ आधा नींबू। इसे अच्छे से मिक्स करें।
    • अब इसमें चाय का पानी मिलाएं जो आपने पिछले 3 घंटों से फ्रिज में रखा है। चाहें को नींबू का एक स्लाइस काटकर गिलास के ऊपर सजाने के लिए लगाएं। आपकी मिंट आइस्ड टी तैयार है।

    Read more: खराब है शराब! क्‍या सच में इतने बुरे हैं ये 8 Alcoholic Drinks?

    मिन्ट लाइम आइस टी के फायदे

    मिन्ट लाइम आइस टी में चीनी कम होती है आप इसमें चीनी की जगह शुगर फ्री भी डाल सकते हैं। इसमें लेमन और मिंट का स्वाद आपकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। चाय के जिन एंटी-ऑक्सिडेंट्स को बॉडी absorb नहीं कर पाती लेमन की वजह से वो आसानी से आपकी बॉडी में absorb हो जाती है।

    Read more: लड़कियां जिम और dieting से नहीं बल्कि इन 5 drinks से करें weight लॉस

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi