Curdled Milk Snacks: फटे हुए दूध से बनाएं ये 2 टेस्टी चटपटे स्नैक्स, हर कोई रह जाएगा हैरान

Fate huey Doodh Ke Snacks: अक्सर लोग घरों में दूध फट जाने के बाद उसका पनीर बना लेते हैं, लेकिन आज हम आपको फटे दूध से कुछ शानदार से चटपटे टेस्टी स्नैक्स बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।
vegetable cheela recipe

दूध को एक सम्पूर्ण आहार कहा गया है। जिसका इस्तेमाल अधिकतर सभी घरों में होता है। बच्चों से लेकर बड़ा हर कोई इसका सेवन करता है। इसी दूध से हम तरह-तरह की मिठाइयां और कई डिशेज भी बनाते हैं। वहीं कभी कभार हमारी कुछ गलतियों की वजह से दूध फट भी जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग उसका पनीर बना लेते हैं। जबकि कुछ लोग फटे दूध से बढ़िया मिठाइयां भी तैयार कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फटे हुए दूध से आप टेस्टी और चटपटे स्नैक्स भी तैयार कर सकते हैं। आज हम आप इस लेख में दूध के फट जाने पर आप उससे किस तरह बढ़िया स्नैक्स बना सकती हैं। उसको बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

फटे दूध से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स

दही भल्ला

आप फटे हुए दूध से सुबह नाश्ते और शाम की भूख को मिटाने के लिए मजेदार से स्नैक्स बना सकती हैं। आइए जान लेते हैं उन स्नैक्स के नाम और आसान सी रेसिपी।

मिक्स वेजिटेबल चीला

chilla

सामग्री

  • फटा हुआ दूध - 1 कप
  • बेसन - 1 1/4 कप
  • सूजी - आधा कप
  • गाजर- कद्दूकस
  • शिमला मिर्च - बारीक कटी
  • प्याज - 2 बारीक कटी
  • हरी मिर्च - 2 चम्मच बारीक कटी
  • हरा धनिया - आधा कप बारीक कटा
  • लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
  • चाट मसाला - आधा चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
  • तेल - तलने के लिए

बनाने की विधि

  • इसको बनाने के लिए आपको एक बाउल में फटा हुआ दूध लेना है।
  • उसमें सूजी, बेसन डालकर अच्छी तरह फेंटना है।
  • अब इसमें सभी कटी हुई सब्जियां, हरा धनिया और हरी मिर्च भी मिक्स कर दें।
  • इसके बाद मिश्रण में लाल मिर्च, चाट मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इस घोल को तवे पर हल्का तेल डालकर फैलाएं। और दोनों तरफ से लाल होने तक सेंक लें।
  • आपका फटे हुए दूध का चीला तैयार है।

फटे हुए दूध के पकौड़े

pakaude

सामग्री

  • मैदा- आधा कप
  • बेसन - आधा कप
  • सूजी - दो चम्मच
  • कॉर्नफ्लोर - 2 बड़े चम्मच
  • प्याज - 2 बारीक कटा हुआ
  • हरा धनिया - आधा कप बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च - 2 चम्मच बारीक कटी हुई
  • नमक - स्वादानुसार
  • चाट मसाला - एक चुटकी
  • बेकिंग सोडा - एक चुटकी
  • तेल - तलने के लिए

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में फटा हुआ दूध लेकर उसे अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इसमें बेसन, मैदा, सूजी और कॉर्नफ्लोर लेकर अच्छी तरह मिक्स कर लेना है।
  • ऊपर से नमक, मिर्च, हरा धनिया और चाट मसाला और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब कड़ाही में तेल डालकर इनको तलें। आपके पकौड़े बनकर तैयार हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP