लखनऊ जाकर अगर कबाब ना खाए तो क्या खाया... ये बात पूरे भारत में मशहूर है। हर कोई जानता है कि सबसे ज्यादा स्वादिष्ट कबाब लखनऊ में ही मिलते हैं। खासकर टुंडे के कबाब तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। लेकिन दही कबाब का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है। अगर आप दही के कबाब की रेसिपी जान लेंगी तो आप आसानी से दही के कबाब बना सकती हैं। हर बार कबाब खाने के लिए आप लखनऊ तो नहीं जा सकती, तो आप लखनऊ में मशहूर कबाब बनाने वाले शेफ मोहम्म गुफरान से इसकी रेसिपी जान लीजिए। लखनऊ में गुफरान के कबाब कई पीढियों से मशहूर हैं।
दही कबाब का स्वाद हल्का खट्टा होता है। हरे धनिये की चटनी के साथ दही वाले कबाब खाने के बाद आपको और कुछ भी स्वाद नहीं लगेगा।
नोट: दही के कबाब खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं इन्हें बनाते समय आपको उतनी ही केयर की जरुरत होती है। नाजुक हाथों से ही दही कबाब बनाएं
Image Courtesy: HerZindagi
दही कबाब का मिश्रण ऐसे करें तैयार
यह विडियो भी देखें
ऐसे कबाब को सेकने के लिए तैयार करें
हाथ पर थोड़ा सा कोर्न फ्लोर लगाएं और हथेली पर एक चम्मच दही वाला मिश्रण डालकर आप उसे हल्के हाथ से ही गोल-गोल करके कबाब तैयार करें। गोल करने के बाद आप उसे ऊपर हथेली से दबाकर आप थोड़ा चपटा कर लें। फिर इसे आप कोर्नफ्लोर वाली प्लेट पर रख कर चारों ओर लपेट लें। इसी तरह से आप एक-एक करके सारे कबाब तैयार कर लें।
ऐसे सेकें कबाब
कबाब सेकने के लिए नानस्टिक तवा लें और उसे गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। तवे पर 2-3 छोटी चम्मच तेल डालकर उसे भी गर्म होने दें और कबाब को फ्राई करने के लिए तवा पर रखें। शेफ ने कहा कि ध्यान रखें के आराम से कबाब को तवे पर रखें नहीं तो ये सकते हैं।
अब आप आग को धीमा कर लें और कबाब को गोल्डन ब्राउन होने तक सिकने दें। जब एक तरह से कबाब सिक जाएं तब आप उसे आराम से पलटें ध्यान रखे कि मिश्रण दही से बना है काफी नाजुक है इसलिए इसे बिल्कुल आराम से ही पलटाएं।
जब कबाब दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाए तब आप इसे प्लेट पर निकाल लें।
Tips: कबाब को आप हरे धनिये पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें। इसे आप टोमेटो सॉस के साथ भी खा सकती हैं। अगर आपके पास भुने चने का आटा नहीं है तो आप बेसन को भूनकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन बेसन को भुनने से पहले आप पैन में 1 चम्मच तेल डाल लें इससे बेसन चिपकेगा नहीं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।