herzindagi
easy homemade food sweet dish besan sweet dish

सर्द-गर्म हवाओं से हो गया है सर्दी-जुखाम तो ‘बेसन का शीरा’ देगा राहत, रेसिपी सीखें

सर्द हवाओं से अगर आपको सर्दी-जुखाम ने जकड़ लिया है तो आपको घर पर ही बेसन का शीरा बना कर खाना चाहिए। इसे बनाना बेहद आसान होता है। 
Editorial
Updated:- 2019-04-26, 15:50 IST

बेशक सर्दियों का मौसम चला गया हो मगर एसी की हवा और लू के थपेड़ों के बीच सर्दी जुखाम होना इस सीजन में आम बात है। इस मौसम में सबसे ज्‍यादा मुश्किल उन लोगों के लिए हो जाती है, जिन्‍हें मौसम बदलने के कारण बार-बार सर्दी-जुखाम हो जाता है। इस मौसम में चलने वाली गरम हवा से बचने के लिए लोग ऐसी और कूलर की ठंडी हवा का सहारा लेते हैं जिस कारण ऐसे लोगों के गले में खराश, बंद नाक और शरीर में भारीपन बना रहता है। ऐसे लोगों के गर्मियों का मौसम भी किसी आफत से कम नहीं होता और पूरा मौसम बीमार पड़ जाने के खौफ के साथ बीत जाता है। 

इस मौसम में ऐसे लोग थोड़ा सा अपने खानपान पर भी ध्‍यान दें तो शायद वह बार-बार सर्दी-जुखाम के होने से खुद को बचा सकते हैं। अगर आप दवाओं से अपनी सर्दी जुखाम का इलाज कर रही हैं तो आपको बता दें कि इसकी जगह आपको घरेलू नुस्‍खों से काम चलाना चाहिए। इन नुस्‍खों के कोई भी साइड इफैक्‍ट्स भी नहीं होते। बेस्‍ट बात यह है कि घरेलू नुस्‍खों को आजमाना भी आसान होता है।

इसे जरूर पढ़ें :घर पर कैसे बनाते हैं बेसन सूजी का उत्तपम

Besan ka sheera homemade recipe

हो सकता है आपने सर्दी-जुखाम में राहत पाने के लिए कई घरेलू नुस्‍खों को ट्राय किया होगा मगर हम आपको आज जो आपकी इस बीमारी को जड़ से खत्‍म करने में कारगर है। हम जिस नुस्‍खे की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘बेसन का शीरा’। जी हां, इसके सेवन से आप खुद को सर्दी जुखाम से बचा सकती हैं। तो चलिए हम आपको घर पर बेस का शीरा बनाने की विधि बताते हैं। 

 

बेसन का शीरा बनाने की जरूरी सामग्री

  • 3 चम्‍मच बेसन 
  • 1 बड़ा चम्‍मच देसी घी  
  • 1 इलायची कुटी हुई
  • 2 चम्‍मच गुड़ की शक्कर 
  • 1 ½ कप दूध 
  • एक चुटकी हल्दी 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें :चावल और सूजी से ही नहीं बेसन से भी बनती है साउथ इंडियन इडली

 

Besan ka sheera winter recipe

बेसन का शीरा बनाने की विधि 

  • सबसे पहले कढ़ाई में घी को गर्म करें। जब यह गर्म होकर पिघल जाए तो इसमें बेसन डालें।
  • इस सामग्री को धीमी आंच पर गैस पर पकाएं। हल्का भूरा होने पर इसमें से सुगंध आने लगेगी। 
  • अब इसमें इलायची, हल्दी और गुड़ डालें। इसके बाद दूध मिलाये और मिश्रण को घुलने तक पकाएं। 

 

  • इसे घोलना जरूरी है ताकि इसमें गांठें न पड़ें। इसके बाद बेसन का शीरा परोसने के लिए तैयार है, गर्मागरम परोसें। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।