बेशक सर्दियों का मौसम चला गया हो मगर एसी की हवा और लू के थपेड़ों के बीच सर्दी जुखाम होना इस सीजन में आम बात है। इस मौसम में सबसे ज्यादा मुश्किल उन लोगों के लिए हो जाती है, जिन्हें मौसम बदलने के कारण बार-बार सर्दी-जुखाम हो जाता है। इस मौसम में चलने वाली गरम हवा से बचने के लिए लोग ऐसी और कूलर की ठंडी हवा का सहारा लेते हैं जिस कारण ऐसे लोगों के गले में खराश, बंद नाक और शरीर में भारीपन बना रहता है। ऐसे लोगों के गर्मियों का मौसम भी किसी आफत से कम नहीं होता और पूरा मौसम बीमार पड़ जाने के खौफ के साथ बीत जाता है।
इस मौसम में ऐसे लोग थोड़ा सा अपने खानपान पर भी ध्यान दें तो शायद वह बार-बार सर्दी-जुखाम के होने से खुद को बचा सकते हैं। अगर आप दवाओं से अपनी सर्दी जुखाम का इलाज कर रही हैं तो आपको बता दें कि इसकी जगह आपको घरेलू नुस्खों से काम चलाना चाहिए। इन नुस्खों के कोई भी साइड इफैक्ट्स भी नहीं होते। बेस्ट बात यह है कि घरेलू नुस्खों को आजमाना भी आसान होता है।
इसे जरूर पढ़ें :घर पर कैसे बनाते हैं बेसन सूजी का उत्तपम
हो सकता है आपने सर्दी-जुखाम में राहत पाने के लिए कई घरेलू नुस्खों को ट्राय किया होगा मगर हम आपको आज जो आपकी इस बीमारी को जड़ से खत्म करने में कारगर है। हम जिस नुस्खे की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘बेसन का शीरा’। जी हां, इसके सेवन से आप खुद को सर्दी जुखाम से बचा सकती हैं। तो चलिए हम आपको घर पर बेस का शीरा बनाने की विधि बताते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें :चावल और सूजी से ही नहीं बेसन से भी बनती है साउथ इंडियन इडली
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।