herzindagi
Bhindi washing hacks in hindi

भिंडी काटते वक्त नहीं होंगे हाथ चिपचिपे अगर अपनाएंगी ये ट्रिक्स

अगर आपको भिंडी धोने या फिर काटने में वक्त लग जाता है तो यह लेख आपके काम आ सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-05, 14:10 IST

गर्मियों का मौसम आते ही मार्केट में भिंडी आना शुरू हो जाती हैं क्योंकि भिंडी एक ऐसी सब्जी है, जो ज्यादातर लोगों की फेवरेट होती है। साथ ही भिंडी न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती हैं बल्कि हेल्दी भी होती हैं। हालांकि, भिंडी की सब्जी बनाना काफी आसान है, लेकिन इसे काटने और धोने में काफी वक्त लग जाता है।

इसके अलावा, कई महिलाओं को शिकायत होती है कि भिंडी काटने में उनके हाथ चिपचिपे हो जाते हैं। साथ ही साथ जल्दबाजी के चक्कर में कई बार भिंडी का पानी सही तरह से नहीं निकल पाता और सब्जी सूखी नहीं बन पाती। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बिना झंझट के चुटकियों में भिंडी साफ करने का आसान तरीका बता रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।

सबसे पहले करें ये काम

how to wash ladyfinger in hindi

स्टेप 1- सबसे पहले आप बाजार से ताजी भिंडी खरीदकर ले आएं। (भिंडी बनाने के कुकिंग हैक्स)

स्टेप 2- मार्केट से लाने के बाद इसे गर्म पानी में 5 मिनट तक भिगोकर रख दें।

स्टेप 3- 5 मिनट बाद आप भिंडी को हाथों से रगड़ें और इसे साफ कर लें।

स्टेप 4- जब सारी मिट्टी साफ हो जाए तो इसे धोने के लिए छोड़ दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-बिना झंझट के अरबी को चुटकियों में ऐसे करें साफ, जानें छीलने का आसान तरीका भी

भिंडी साफ करने का आसान तरीका

हाथों को साफ करें

भिंडी को साफ करने के लिए सबसे पहले अपने हाथों को साफ करें और इसके बाद ही भिंडी धोना शुरू करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे हाथों पर कई तरह के बैक्टीरिया लगे होते हैं। इसलिए भिंडी को धोने से पहले या फिर काटने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लें।

धोने के लिए करें सिरके का इस्तेमाल

How to cut lady finger easily

भिंडी को बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए सिर्फ साफ पानी से धोना काफी नहीं है। बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए आपको सिरके वाले पानी का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप 10 से 15 मिनट के लिए भिंडी को सिरके वाले पानी में भिगोकर रख दें। ऐसा करने से भिंडी पर लगे तमाम बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

भिंडी काटने से पहले हाथों पर लगाएं तेल

How to wash lady finger in hindi

अगर आप चाहती हैं भिंडी काटते समय आपके हाथों में चिपचिपाहट न आए, तो पहले अपने हाथों पर तेल लगा लें। इसके लिए आप सरसों का तेल इस्तेमालकर सकती हैं। ऐसा करने से आपके हाथ नहीं चिपकेंगे।

इसे ज़रूर पढ़ें-कुरकुरी भिंडी बनाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

काटने का तरीका

  • सबसे पहले आप ऊपर बताए गए टिप्स से भिंडी को धो लें।
  • फिर इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। अब आप अपने हाथों पर तेल लगा लें।
  • अब चाकू पर भी हल्का तेल लगाएं और भिंडी को बराबर पीस में काट लें।
  • ऐसा करने पर भिंडी आसानी से कट भी जाएगी और आपके हाथ भी खराब नहीं होंगे।

किचन से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और किचन हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।