खिचड़ी ना सिर्फ़ हेल्दी होती है बल्कि इसे सात्विक भोजन भी माना जाता है। कई मंदिरों में इसे प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है। आपने इस्कॉन टेम्पल में खिचड़ी को प्रसाद के रूप खाया होगा, यह खिचड़ी बेहद स्वादिष्ट लगती है। यह ट्रैडिशनल फ़ूड के तौर पर मानी जाती है, इसे बनाने के कई तरीक़े हैं, जिसे लोग अपनी पसंद के अनुसार बनाते हैं। हालांकि अगर आप ट्रैडिशनल तरीक़े से खिचड़ी को बनाना चाहती हैं जैसे मंदिरों में बनाई जाती है तो आप इस रेसिपी को देखकर बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इस्कॉन में मिलने वाली खिचड़ी का स्वाद घर पर लेना चाहती हैं तो यहां बताए गए तरीके से इसे बना सकती हैं।
खिचड़ी बनाने के लिए एक घंटे पहले दाल और चावल को सोक होने के लिए छोड़ दें।
अब मिट्टी के बर्तन में 6 कप या फिर उससे ज़्यादा पानी डालकर उसे गर्म होने के लिए रख दें।
हल्का गर्म होने पर इसमें स्वादानुसार नमक और हल्दी मिक्स करें।
दो से तीन मिनट बाद इसमें सोक की हुई चना दाल मिलाएं और पकने दें।
जब यह थोड़ा पक जाए तो मूंग दाल और उसके तीन से चार मिनट बाद चावल मिक्स करें।
चावल और दाल डालने के बाद तेज पत्ता, चक्र फूल और दालचीनी मिक्स करें।
5 से 6 मिनट तक पकाने के बाद इसमें सारी सब्ज़ियों को मिक्स करें और अच्छी तरह चलाएं।
अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, और गरम मसाला मिक्स कर दें।
इसके बाद बर्तन को ढक दें और 10 मिनट तक पकने दें और बीच-बीच में चम्मच चलाते रहें।
जब खिचड़ी पक जाए तो गैस बंद कर दें और दूसरी गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं। इसमें घी डाल दें, मेल्ट होने के बाद सरसों दाना, मेथी, कलौंजी, सौंफ, और जीरा डाल दें।
एक मिनट बाद इसमें साबुत लाल मिर्च, और हींग डालकर चम्मच से चलाएं।
जब ये भुन जाए तो इसे खिचड़ी में मिक्स कर दें। अब आप इसे सर्व कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।