खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर कोई सौंफ खाता है तो कोई पान खाना पसंद करता है। आजकल तो कई अच्छे रेस्तरां में खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में खट्टी-मीठी इमली की कैंडी भी परोसी जाती है, जिसे बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी खूब शौक से खाते हैं। वैसे तो यह कैंडी बाजार में भी आपको आसानी से मिल जाएगी, मगर आप घर पर भी इसे बना सकती हैं।
घर पर आप बिलकुल बाजार जैसी 'इमली की कैंडी' बना सकती हैं। इसे बनाना आसान भी है और यह झटपट तैयार हो जाती है। बेस्ट बात तो यह है कि 'इमली की कैंडी' बनाने में बहुत ही कम सामग्री लगती है, जो आसानी से आपको बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।
तो चलिए आज हम आपको बाजार जैसी खट्टी-मीठी 'इमली की कैंडी' बनाने की रेसिपी बताते हैं।
यह विडियो भी देखें
Image Credit: neelamfoodlanduae.com
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर पर बनाएं 'इमली की कैंडी'।
इमली और खजूर को बीज रहित पानी में भिगो कर रख दें।
यह काम आप 1 रात पहले करेंगी तो बेहतर रहेगा, नहीं तो आप 30 मिनट के लिए दोनों को पानी में भिगो कर भी कैंडी तैयार कर सकती हैं।
दूसरे दिन खजूर और इमली के सॉफ्ट होने पर उसे पानी सहित ग्राइंडर में डाल दें और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
इसके बाद आप इस पेस्ट को छान लें। छने हुए पेस्ट को पैन में डालें और धीमी आंच पर पकाएं।
इस पेस्ट में गुड़ डालें और उसके पिघलने तक पेस्ट को अच्छी तरह से पकाएं। गुड़ के पिघलने के बाद पेस्ट को ठंडा होने के लिए रख दें।
अब इस पेस्ट में चाट मसाला, नमक, लाल मिर्च और जीरा पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
इसके बाद इस मिश्रण में देसी घी डालें और मिक्स करें। इससे इमली के पेस्ट में और भी गाढ़ापन आएगा।
अब आप इस मिश्रण को रैपिंग पेपर में डाल कर पैक कर सकती हैं। आपकी इमली की खट्टी-मीठी कैंडी तैयार हो जाएंगी। यह रेसिपी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।