herzindagi
how to use cabbage for roll

रोल बनाने के लिए पत्ता गोभी का यूं करें इस्तेमाल 

अगर आपको रोल पसंद हैं, तो एक बार पत्ता गोभी की शीट तैयार करके रोल बनाना सीखें। यकीनन आपको स्वाद भी पसंद आएगा और रोल हेल्दी भी बनेंगे। 
Editorial
Updated:- 2024-08-26, 16:30 IST

पत्ता गोभी एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। कभी इसकी सब्जी बनाई जाती है, तो कभी सलाद के तौर पर बनाया और खाया जाता है। कई लोग गोभी का इस्तेमाल चाइनीज व्यंजन का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं जैसे- कई तरह के स्वादिष्ट भोजन जैसे मंचूरियन, नूडल्स, मोमोज और फ्राइड राइस आदि। इन चीजों में पत्ता गोभी का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है, जो भारतीयों के पसंदीदा व्यंजन हैं।

सबसे ज्यादा रोल खाना पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादा खाने के लिए के चक्कर में हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए हम आपको पत्ता गोभी के रोल बनाना सिखाएंगे, जिनकी मदद से हेल्थ रोल की शीट तैयार की जा सकती है। बस इसे बनाने के लिए आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

पत्ता गोभी को बीच से काटे लें 

gobi making tips

पत्ता गोभी के रोल या मोमोज बनाने के लिए जरूरी है इसे सही तरीके से काटना। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पत्ता गोभी का स्वाद अच्छा नहीं आएगा और न ही रोल अच्छे बनेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप गोभी को बहुत ही ध्यान से कट करें। इसके लिए, सबसे पहले गोभी का गंठल निकाल लें। फिर हिस्सा निकालकर इस्तेमाल करने के लिए रख दें। 

इसे जरूर पढ़ें- बिना मैदा के घर पर बनाएं स्वादिष्ट गोभी के मोमोज, सब पूछेंगे रेसिपी

गोभी को तोड़ने से पहले उबाल लें

अक्सर लोग गोभी के रोल बनाने के लिए कच्चा इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर ऐसा करना ठीक नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से गोभी टूट जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप गोभी का गंठल निकालकर साफ पानी में उबालने के लिए रख दें। 

जब यह उबल जाए, तो फिर गोभी के पत्ते निकालें और इस्तेमाल करें। हालांकि, गोभी को ज्यादा न उबालें वर्ना आपको रोल बनाते वक्त दिक्कत हो सकती है। 

उबालने के बाद पत्ता गोभी को वॉश करें 

पत्ता गोभी को उबालने के बाद अच्छी तरह से साफ करें। वहीं, अगर आपकी गोभी ज्यादा खराब थी, तो आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने के बजाय विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ अपनी गोभी साफ हो जाएगी बल्कि कीड़े भी मर जाएंगे।

कैसे करें साफ-सबसे पहले एक बाउल लें फिर इसमें 1 कप विनेगर और 1 कप पानी डाल दें।इसके बाद उसमें पत्ता गोभी के 3 टुकड़े करके 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।फिर उसके निकालें और ठंडे पानी में गोभी को 2-3 बार धो लें।

छोटी गोभी का इस्तेमाल न करें 

gobhi making tips for roll

अगर आपकी गोभी बड़ी है, तो बेहतर होगा कि इसे बीच में से काट लें। बीच में से काटने के बाद पत्ता गोभी को मोड़कर रख लें और इस्तेमाल करें। यकीनन आपको बहुत ही आसानी हो जाएगी और आपके रोल टूटेंगे भी नहीं। 

वहीं, अगर कोई छोटा पत्ता है, तो इसका इस्तेमाल बिना कट किए किया जा सकता है। बस आपको बीच में पत्ते के बीच में स्टाफिंग करनी होगी। 

पत्ता गोभी के रोल कैसे बनाएं? 

सामग्री

  • पत्ता गोभी- 1 (बड़े साइज की)
  • लहसुन की कलियां- 5 प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ)
  • शिमला मिर्च- 1 (बारीक कटी हुई)
  • फूलगोभी- 1 (बारीक कटी हुई)
  • गाजर- 1 (बारीक घिसी हुई)
  • सोया सॉस- 1 चम्मच
  • रेड चिली सॉस- 1 चम्मच
  • व्हाइट विनेगर- 1 चम्मच
  • टोमेटो सॉस- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- जरूरत के हिसाब से 

इसे जरूर पढ़ें- फूलगोभी की स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में शेफ कविराज से जानें

पत्ता गोभी बनाने की विधि 

how to make cabbage roll

  • सबसे पहले पत्ता गोभी के बड़े पत्तों को पूरा निकाल लें और अच्छी तरह से धोकर साइड में रख दें, ताकि सारा पानी निकल जाए।
  • अब भगोने में पानी गर्म करें और फिर उस पानी में इन पत्तों को डालकर हल्का-सा उबाल लें। इससे पत्ते सॉफ्ट हो जाएंगे और इनका कच्चापन भी निकल जाएगा।जब पत्ते सॉफ्ट हो जाए तो इन्हें पानी से बाहर निकालकर छन्नी में रख दें और सूखने के लिए एक पत्तों को छोड़ दें। इस दौरान हम रोल की स्टफिंग तैयार कर लेते हैं।
  • इसके लिए लहसुन को बारीक काट लें और सभी सब्जियों को भी काटकर रख लें। अब एक पैन में तेल डालकर लहसुन को डालकर पकाएं।
  • लहसुन को हल्का ब्राउन करने के बाद इसमें प्याज डालकर अच्छी तरह से भून लें। फिर इसमें बारीक कटी फूलगोभी, गाजर, शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
  • अब इसमें नमक डाल दें और जब सब्जियां अच्छी तरह से गल जाएं, तो इसमें सोया सॉस, चिली सॉस, टोमेटो सॉस, व्हाइट विनेगर डालकर मिक्स करें।
  • सबसे आखिरी में पनीर को क्रम्बल करके मिला दें और सभी सब्जियों को मिक्स कर लें। अब पानी में सॉफ्ट पकाएं पत्ता गोभी के पत्तों में इन स्टफिंग को भरकर रैप करें।
  • अब किसी पैन में दो से तीन चम्मच तेल डालें और इन रैप पत्तागोभी को थोड़ा-सा पकाएं। अगर आप चाहें तो स्टीम भी कर सकते हैं।
  • बस आपके पत्ता गोभी के रोल तैयार हैं, जिसे चटनी के साथ सर्व करें और अगर आप चाहें तो ऊपर से चाट मसाला भी डाल सकते हैं।

अब बताइए कैसे लगे हमारे हैक्स? अगर इस लेख को लेकर आपके अपने कोई विचार हैं या आप कोई हैक शेयर करना चाहें, तो हमारे आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

 

Image Credit- (@Freepik)

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।